राजधानी के भनपुरी इलाके में सोमवार शाम को बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया. लाठी-डंडे से लैस बदमाशों ने कई गाड़ियों को तोड़फोड़ दिया. बताया जा रहा है कि 30 से 35 युवकों ने तोड़फोड़ की है. इस घटना के बाद इलाके में माहौल गरमा गया है. बदमाशों के उत्पात से आक्रोशित स्थानीय रहवासियों ने खमतराई पुलिस थाने का घेराव कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. रहवासियों का आरोप है कि युवकों ने युवतियों से भी छेड़छाड़ की है.
थाना परिसर में लोगों की भारी भीड़ जमा होने की सूचना पर पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को समझाइश देकर शांत कराया. फिलहाल मामले में पुलिस ने किसी के खिलाफ देर रात तक अपराध दर्ज नहीं था. इधर भानपुरी के वॉर्ड क्रमांक चार में हुए बलवे का मास्टरमाइंड पंकज कुशवाहा और इंद्रजीत सिंह को साइबर सेल और खमतराई थाने की संयुक्त पुलिस टीम ने रात में गिरफ्तार कर लिया. दोनों शहर से बाहर भागने की फिराक में रेलवे स्टेशन पहुंचे थे.
टिकरापारा थाना क्षेत्र के लालपुर स्थित पेट्रोल पंप में रविवार रात को 3 युवकों ने जमकर हंगामा किया. बाइक से पहुंचे बदमाशों ने पेट्रोल भराने के दौरान पंप कर्मचारी से विवाद के बाद पहले उसके सीने पर लात मारी, फिर चाकू से भी हमला कर दिया.
पुलिस के मुताबिक मठपुरैना निवासी पुजारी हाईवे फ्यूल्स लालपुर में मैनेजर ऐश्वर्य देवांगन (28) ने शिकायत दर्ज कराई कि रविवार रात 9.30 बजे वह पंप में अन्य कर्मचारियों के साथ ड्यूटी पर था, तभी काले रंग की पैशन प्रो में सवार 3 अज्ञात युवक पेट्रोल भरवाने आए और जबरदस्ती पंप का नोजल निकालकर अपने हांथ से खुद ही अपनी मोटरसाइिकल में पेट्रोल डालने की कोशिश करने लगे तो कर्मी प्रशांत मिश्रा ने उन्हे ऐसा करने से मना किया. इस पर तीनों ने गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी. एक युवक ने प्रशांत को लात से मारा, फिर तीनों मिलकर उसकी पिटाई करने लगे.
इसी दौरान एक युवक ने जेब से चाकू निकालकर प्रशांत के कमर में दो वार किया. यह देखकर मैनेजर समेत डुमेश्वर, करण, प्रेम साहू ने बीच-बचाव किया. इसके बाद तीनों बदमाश मोटरसाइिकल से ओवरब्रिज की तरफ भाग निकले. घायल प्रशांत को अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने मामले में अपराध कायम कर पंप में लगे CCTV कैमरे में कैद बदमाशों के फुटेज निकाल उनकी तलाश शुरू कर दी है.
डीडीनगर इलाके के सुंदरनगर में सोमवार को स्कूली छात्रों के बीच मारपीट की घटना हो गई. हाकी, डंडा लेकर जमा हुए 50 से अधिक स्कूली छात्रों के 2 गुटों में के बीच मारपीट में कुछ को चोट आई है. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस की पेट्रोलिंग को देखकर छात्र भागने लगे. इस दौरान भगदड़ मच गई. डीडीनगर पुलिस मारपीट करने वाले छात्रों की तलाश कर रही है. फिलहाल देर रात तक पुलिस ने किसी तरह का अपराध दर्ज नहीं किया है.