छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग CGPSC ने सिविल जज परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं. इशानी अवधिया ने टॉप किया है. दूसरे नंबर पर अर्पित गुप्ता है और तीसरे नंबर पर मानसी बिष्ट रही. टॉप 10 में 9 लड़कियां हैं. इसमें सिर्फ एक लड़के ने ही जगह बनाई है. 48 पदों पर यह भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी. 144 कैंडिडेट्स के इंटरव्यू के बाद नतीजे जारी किए गए हैं.