छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के BJP जिला उपाध्यक्ष असीम राय की हत्या करने वाले शूटर को पुलिस ने शनिवार देर रात गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि शूटर विकास तालूकदार हत्याकांड के बाद महाराष्ट्र के गढ़चिरौली भाग गया था. पुलिस ने उसे वहीं से पकड़ा है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, टीम विकास तालूकदार को लेकर कांकेर पहुंची है. आज रविवार को इस मामले का पुलिस खुलासा करेगी. संभावना जताई जा रही है कि इस हत्याकांड में कुछ और नाम भी सामने आ सकते हैं. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त पिस्टल भी बरामद कर ली है.
BJP नेता असीम राय की 6 दिन पहले गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड का शुक्रवार को पुलिस ने कांग्रेस नेता और पंखाजूर नगर पंचायत अध्यक्ष सहित 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. आरोप है कि नगर पंचायत अध्यक्ष बप्पा गांगुली ने 7 लाख में हत्या की सुपारी दी थी.
पूछताछ में पुलिस को पता चला कि नगर पंचायत अध्यक्ष बप्पा गांगुली के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था. उसकी कुर्सी खतरे में थी. इसी तरह पार्षद विकास पाल को इस बात का डर था कि उसके पखांजूर इन होटल का अवैध निर्माण भी तोड़ा जाएगा. इसके चलते दोनों ने हत्या की साजिश रची.