छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में रविवार रात सिलेंडर ब्लास्ट में 8 साल के बच्चे समेत बैगा आदिवासी दंपती की जिंदा जलकर मौत हो गई. दंपती अपने बेटे के साथ रविवार रात 12 बजे छठी कार्यक्रम से घर लौटा था. डिप्टी CM और गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि मामले की जांच की जाएगी. घटना कुकदुर थाना क्षेत्र के नागाडबरा गांव की है.
मृतकों की पहचान बुधराम सिंह (35 वर्ष), हिरमतीन बाई (32 वर्ष) और उनके 8 वर्षीय बेटे जोन्हू के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि सिलेंडर फटने से घर में आग लगी और तीनों की जलने से मौके पर ही मौत हो गई.
ग्रामीणों की हादसे की जानकारी सुबह लगी. उन्होंने फौरन इसकी सूचना कुकदुर पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इस मामले में उप मुख्यमंत्री और गृहमंत्री विजय शर्मा का कहना है कि घटना कैसे हुई, इसकी जांच होगी. प्रदेश सरकार मृतकों के परिवार का पूरा सहयोग करेगी. अगर गैस सिलेंडर ब्लास्ट से हादसा हुआ है, तो उसका उपयोग कैसा किया जाए, इसका भी ध्यान रखा जाएगा.