भिलाई स्टील प्लांट के बार एंड रॉड मिल (BRM) में भीषण आग लगी है. काफी दूर तक लपटें दिखाई दे रही हैं. आग से इलेक्ट्रिकल सामान जलकर खाक हो चुके हैं. BRM में धुंआ भर जाने से उसे सील कर दिया गया है. बुधवार सुबह से लगी आग पर फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद काबू पा लिया है.
शार्ट सर्किट को आग लगने की वजह बताई जा रही है. बताया जा रहा है आग लगने के बाद BSP के उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे. पूरे एरिया को CISF के कंट्रोल में सील कर रोलिंग के काम को बंद कर दिया गया.
आग की सूचना के बाद सुबह 9 बजे उत्पादन का कार्य रोक दिया गया. दुर्घटना के चलते मिल एरिया की लाइट पूरी तरह गुल रही. बताया जा रहा है कि BSP के अधिकारियों ने किसी तरह मिल के एक्जिट प्वाइंट में लाइट की व्यवस्था की थी.
BSP के BRM में एक सप्ताह के अंदर ये दूसरी घटना है. इससे पहले भी यहां बीते रविवार को हादसा हुआ था. क्रेन का मैग्नेट शिफ्ट रूम को ठोकर मारते हुए आगे बढ़ गया था. ठोकर इतनी तेज थी कि अंदर बैठे वर्कर दहशत में आ गए थे. ऊंचाई पर लगे कूलर को ही तोड़ दिया था. इसमें BSP प्रबंधन की गलती सामने आई थी कि उन्होंने अंट्रेंड ठेका कर्मी को क्रेन ऑपरेशन का कार्य सौंपा था.