केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा है कि सरकार अगले 7 से 8 दिनों में संशोधित IT नियम जारी करने जा रही है. मंत्री ने कहा कि यह सरकार द्वारा डीपफेक पर जारी सलाह के अनुपालन पर प्लेटफार्मों से ‘मिक्स्ड रिएक्शन’ देखने के बाद आया है. राज्य मंत्री ने कहा, ‘हम अगले 7-8 दिनों में नए संशोधित आईटी नियम जारी करने जा रहे हैं.’
केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘हमने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के साथ दो राउंड की बातचीत की है. हमने उनका ध्यान मौजूदा नियमों की ओर आकर्षित किया. हमने एक सलाह जारी की है और हमने यह भी कहा है कि यदि हम इन नियमों से संतुष्ट नहीं हैं, तो हम नए संशोधित नियमों को अधिसूचित करेंगे जो विशेष रूप से फेक न्यूज और डीप फेक के मुद्दों पर ज्यादा फोकस करेगा.’
https://www.facebook.com/share/r/FgzEWeGHzeJTXnRK/?mibextid=qi2Omg
https://youtu.be/CC7A5tfqfxQ?si=fMA9Sr4Gvrw1CO0X
इसी मसले पर कुछ दिन पहले ही जैन सॉफ्टवेयर फाउंडेशन के CEO और प्रसिद्ध IT और टेक एक्सपर्ट सोहिल जैन ने आगाह किया था. सोहिल जैन ने डीपफेक और वेब होस्टिंग के जरिए होने वाले फ्रॉड के बारे में अपने विडियोज के जरिए विस्तृत जानकारी दी थी. साथ ही उन्होंने बताया था कि डीपफेक और वेब होस्टिंग को लेकर सरकार को किस तरह के नियम कानून बनाने चाहिए. अब इस मसले पर सरकार ने जल्द सख्ती बरतने की बात कही है और नए नियम लाने के संबंध में इशारा किया है. सोहिल ने इस फ्रॉड के संबंध में बताया था कि कैसे इस फ्रॉड को डिटेक्ट कर इसके झांसे में आने से बचा जा सकता है.