कोंडागांव जिले के फसरगांव के कोरकेटा गांव की रहने वाली रंजीता करोटे अब जूडो का प्रशिक्षण स्पेन में लेगी. इससे जिलेवासी काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. फिलहाल भोपाल के स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) में ट्रेनिंग ले रही है.
साल 2016 में रंजीता ने ITBP 41वीं बटालियन के कैंप में जवानों से जूडो का प्रशिक्षण लेना शुरू किया था. यहां वो बाल कल्याण परिषद की छात्रा थी. यहां रहते हुए उसने स्टेट लेवल कॉम्पीटिशन में 5 गोल्ड मेडल जीते. जिसके बाद उसका चयन 2023 में भोपाल के SAI में ट्रेनिंग के लिए हो गया.
यहां ट्रेनिंग लेते हुए विदेश में प्रशिक्षण के लिए ट्रायल हुआ, जिसमें रंजीता का चयन हो गया. अब 48 किलो वजन की कैटेगरी में वो स्पेन में जूडो का प्रशिक्षण लेगी. रंजीता गरीब परिवार से संबंध रखती है. उसके पिता का निधन हो चुका है और मां मजदूरी कर घर चला रही है. मां ने कहा कि उसे बेटी पर गर्व है कि उसने विपरीत परिस्थितियों में भी हार नहीं मानी और अपनी मेहनत से कामयाब हुई.
जूडो के प्रशिक्षण के लिए विदेश जाने वाली कोंडागांव की पहली छात्रा रंजीता बन जाएंगी. रंजीता ने बताया कि उन्होंने ITBP कैंप में उदय सिंह यादव और नारायण सोरेन से जूडो का प्रशिक्षण लिया था. वो स्टेट लेवल कॉम्पीटिशन में 5 गोल्ड, भोपाल नेशनल जूडो प्रतियोगिता में कांस्य और लखनऊ में हुई प्रतियोगिता में भी कांस्य पदक जीत चुकी.
20 जनवरी को स्पेन में अंतरराष्ट्रीय जूडो के अभ्यास सिलेक्शन में भाग लेने के लिए खिलाड़ी रवाना होंगी. 2023 में रंजीता का चयन खेलो इंडिया वूमेन लीग में हुआ था. वहां से पदक पाने के बाद उनका चयन भोपाल साई में हुआ. फिलहाल वो वहीं रखकर ट्रेनिंग और पढ़ाई कर रही हैं.
ITBP 41वीं बटालियन के ट्रेनर उदय सिंह यादव ने कहा कि रंजीता करोटे अपनी मेहनत से यहां तक पहुंची हैं. उनमें बहुत संभावनाएं हैं, वो देश का नाम रोशन करेगी.