जिले में पति ने डंडे से सिर पर वार कर अपनी पत्नी की हत्या कर दी. हत्या के पहले आरोपित पति अपनी पत्नी के साथ बाजार गया था, जहां दोनों जमकर शराब पी. नशा अधिक होने के कारण पत्नी नहीं चल पा रही थी. इसके बाद पति ने डंडे से सिर पर वारकर हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस ने आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया है. मामला गीदम थाना क्षेत्र का है.
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को गीदम थाना क्षेत्र के ग्राम गुटोली का रहने वाला लछिंदर भवानी (35) अपनी पत्नी वृंदा भवानी के साथ छिंदनार बाजार गया था. बाजार में दोनों ने साथ बैठकर महुआ शराब पी थी. नशा अधिक होने के कारण वृंदा भवानी नहीं चल पा रही थी. इसके बाद गुस्से में लछिंदर भवानी ने उसके सिर पर डंडे से वार कर दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हत्या के बाद शव को छोड़कर आरोपित पति फरार हो गया.
अगले दिन महिला का शव देखकर इलाके के लोगों ने गीदम पुलिस को इसकी खबर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया और इस मामले की जांच शुरू की. 17 जनवरी को पुलिस को पता चला कि आरोपित लछिंदर गांव में ही किसी ठिकाने पर छिपा हुआ है. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया.