छत्तीसगढ़ का नक्सल एरिया बस्तर संभाग के अलग-अलग जिले में दिन रविवार और सोमवार की रात माओवादियों ने जमकर धमाचौकड़ी की है, वही नक्सलियों ने वाहनों में आकर अलग-अलग जगह आतशजनी किया और एक एसआई पर हमला किया, माओवादियों ने बहुत समय बाद फिर से धमाचौकड़ी मचायी है, नक्सलियों ने बीजापुर में केम्प के सामने एसआई पे हमला किया, एक जवान को भी घायल किया, कांकेर और नारायणपुर जिले में कई वाहनों में पहुंचकर इस घटना को अंजाम दिया है, जिससे घटना स्थल में शांति छा गई है, अब सभी जिलों में पुलिस घटना की जाँच कर रही है |
कांकेर एसपी शलभ सिन्हा का कहना
कांकेर एसपी शलभ सिन्हा का कहना है कि, सिकसोड थाना क्षेत्र के चर्जाओं सीएएफ केम्प से तीन सौ मीटर की दुरी पर काम पे लगे वाहनों को खड़ा किया गया था, देर रात लगभग 2 बजे के आसपास माओवादियों ने दो हाइवा, एक सफारी और एक बोलेरो को आग लगा दिया, केम्प में पैराबम फायर करने के बाद मौका देख कर सारे माओवादी जंगल की ओर भाग गए, जांच के दौरान घटना स्थल में किसी भी प्रकार का कोई पर्चा नहीं मिला, देर रात जब जवान कैम्प में वापस आ गए तब नक्सलियों ने आतशजनि किया, वहीँ सड़क निर्माण कार्य में लगे 2 वाहनों और एक ड्रिल मशीन को आग लगा दिया, यह कार्य नक्सलियों ने रविवार की रात नारायणपुर जिले के नारायणपुर- ओरझा मार्ग पर जुरीगांव के पास किया |
एसआई को केम्प के बाहर नक्सलियों ने मारी गोली
कांकेर – नारायणपुर में आतशजनी को अंजाम देने के बाद माओवादियों ने बीजापुर में एक जवान पर हमला किया, साथ ही सिल्गेर से पहले तरेंम केम्प स्थापित किया गया है, यहां अभी नेटवर्क की बड़ी समस्या रहती है, जवानों को बात करने के लिए केम्प से बाहर निकल कर सड़क पर जाना पड़ता है, जहां एक जगह पर उन्हें नेटवर्क मिलती है, रविवार की देर शाम 2 एसआई बात करने बाहर निकले थे, उसी दौरान माओवादियों की छोटी टीम ने एसआई पर गोली चला दिया, माओवादियों टीम के तीन सदस्य ग्रामीण वेशभूषा में थे और साथ में हथियार रखे हुए थे, जिससे एक ने एसआई की कमर पे गोली मारी और एक जवान पे हमला किया | जवान का नाम राजेश सूर्यवंशी बताया जा रहा है, उनकी बेहतर उपचार के लिए उन्हें बीजापुर जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है | बेहतर उपचार के लिए एसआई को रायपुर रेहर किया गया है |