छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज फिर बदला हुआ है. उत्तर से ठंडी हवाओं के आने की संभावना है, जिसके कारण प्रदेश में पारा लुढ़कने का दौर शुरू होगा. अगले 48 घंटों में रात के तापमान में 3 डिग्री तक गिरावट आ सकती है. गुरुवार को बिलासपुर जिले में 1 सेमी बारिश दर्ज की गई. वहीं कोरबा और जशपुर में रुक-रुककर पानी गिरता रहा.
प्रदेश में कोरिया 11.9 डिग्री के साथ सबसे ठंडा और दंतेवाड़ा 29.8 डिग्री के साथ सबसे गर्म रहा. मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के मुताबिक, शुक्रवार को प्रदेश में मौसम साफ रहेगा. रायपुर में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के आसार हैं. अधिकतम तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री रहने के संभावना है.
*इन शहरों में न्यूनतम तापमान*
शहर न्यूनतम तापमान सामान्य से अंतर
रायपुर 19.0 डिग्री +5 डिग्री
रायपुर, माना 18.0 डिग्री +4 डिग्री
बिलासपुर 14.8 डिग्री +1 डिग्री
अंबिकापुर 12.6 डिग्री +4 डिग्री
पेंड्रा 12.2 डिग्री +1 डिग्री
जगदलपुर 15.5 डिग्री +4 डिग्री
दुर्ग 17.0 डिग्री +2 डिग्री
राजनांदगांव 17.6 डिग्री +4 डिग्री
गुरुवार को सुबह से बारिश होने के कारण दिन का पारा 5 डिग्री तक गिर गया. बुधवार को दिन का अधिकतम तापमान 27 डिग्री दर्ज किया गया था. बादल और बारिश की वजह से 22.8 डिग्री पहुंच गया. मौसम साफ होने के बाद रात के तापमान में गिरावट होने की संभावना है.
मैनपाट इलाके में बारिश हुई. संभाग के जिलों में बादल छाए रहे. रात को शीत लहर का असर रहा. उत्तर से आने वाली हवाओं के कारण रात के तापमान में गिरावट का दौर जारी रहेगा. गुरुवार को सरगुजा में रात का तापमान 12.6 डिग्री, बलरामपुर में 12.9 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.
गुरुवार को दुर्ग जिले में दिन में बादल छाए रहे. मौसम विभाग के मुताबिक बादल छाए रहने के कारण दिन का पारा 2 डिग्री कम रिकॉर्ड किया गया है. यहां अधिकतम तापमान 26.6 डिग्री रहा.
*गुरुवार को ऐसा रहा अधिकतम तापमान*
• गुरुवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 26.4 डिग्री रहा.
• दुर्ग का अधिकतम तापमान 26.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.
• बिलासपुर में अधिकतम तापमान 22.8 डिग्री रहा.
• पेंड्रा रोड का अधिकतम तापमान 25 डिग्री.
• अंबिकापुर में अधिकतम तापमान 24 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.
• जगदलपुर का अधिकतम तापमान 29.4 डिग्री दर्ज किया गया.