प्रदेश में मौसम का मिजाज बदलते ही अब ठिठुरन बढ़ने लगी है और दिन में भी ठंड का अहसास होने लगा है. सरगुजा संभाग में तो शीतलहर के हालात हो गए है. वहीं गुरुवार को रायपुर में भी न्यूनतम तापमान 14.3 डिग्री सेल्सियस रहा, जो अब तक इस वर्ष जनवरी माह में सबसे कम है.
मौसम विज्ञानियों का कहना है कि शुक्रवार को भी सरगुजा संभाग के कुछ क्षेत्रों में शीतलहर चलेगी. प्रदेश में अब न्यूनतम तापमान में विशेष बदलाव नहीं होगा. गुरुवार सुबह भी रायपुर के साथ ही प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में ठंडी हवाओं के साथ ही कोहरा भी छाया रहा. साथ ही बादल भी छाए रहे, हालांकि दोपहर तक मौसम साफ भी होने लगा और धूप आ गई. बढ़ती ठंड के कारण गुनगुनी धूप भी काफी अच्छी लगने लगी. मौसम विज्ञानी HP चंद्रा ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण इन दिनों उत्तर से ठंडी व शुष्क हवाओं का आना प्रभावित होगा. इसके चलते न्यूनतम तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं होगा. साथ ही अधिकतम तापमान में बढ़ोत्तरी की संभावना है.
प्रदेश भर में गुरुवार को बलरामपुर सबसे ठंडा रहा. यहां का न्यूनतम तापमान 4.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके साथ ही पेंड्रारोड में न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री और अंबिकापुर में न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दोनों ही क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान सामान्य से 4 डिग्री कम रहा. रायपुर में न्यूनतम तापमान 14.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य रहा.
इन दिनों गर्म कपड़ों पर 60 प्रतिशत तक छूट दी जा रही है. बीते कुछ दिनों से ठंड में हो रही बढ़ोत्तरी के चलते अब गर्म कपड़ों की बिक्री भी बढ़ने लगी है. कारोबारियों का कहना है कि जनवरी के पहले पखवाड़े में कारोबार की रफ्तार सुस्त रही, लेकिन अब फिर से बढ़ने लगी है. वर्ष 2023 में भी जनवरी माह में गर्म कपड़ों के कारोबार में जबरदस्त गिरावट आ गई थी.