रायपुर जिले में सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट को लेकर जमकर बवाल हुआ. हिंदू संगठन ने पोस्ट के खिलाफ थाने के बाहर प्रदर्शन किया इस दौरान थाना कैंपस में ही मारपीट भी हुई. इसके बाद दो अलग-अलग मामलों में तिल्दा-नेवरा पुलिस ने 4 बालिग और 1 नाबालिग को गिरफ्तार किया है.
बुधवार को तिल्दा नेवरा के पास सिनोधा गांव के रहने वाले कुछ विशेष वर्ग के नाबालिग समेत 3 युवकों ने धार्मिक मामलों पर भड़काऊ पोस्ट किया था. पोस्ट कुछ ही घंटों में वायरल हो गया. इसके बाद लोगों के कमेंट आने लगे. विवादित पोस्ट वायरल होने के बाद हिंदू संगठनों ने थाने में जमकर विरोध-प्रदर्शन और नारेबाजी की थी.
पोस्ट तेजी से वायरल होने के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में तिल्दा-नेवरा थाने पहुंचे. कार्यकर्ता जमकर नारेबाजी करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी मांग करने लगे. मौके पर पहुंचे पुलिस अफसरों ने लोगों को शांत कराया. इसके बाद विवादित पोस्ट करने वालों पर पुलिस ने कड़ा एक्शन भी लिया है.
थानेदार के नेतृत्व में पुलिस टीम युवकों की तलाश में रवाना की गई. पुलिस ने 2 अलग-अलग भड़काऊ पोस्ट के मामले में 4 बालिग और 1 नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया है. इनमें से 1 आरोपी की गिरफ्तारी बुधवार देर रात की गई है.
इसी तरह के विवादित पोस्ट के मामले में आरंग और आजाद चौक इलाके में कुछ लोगों को हिरासत में लेकर जांच की जा रही है. इसी तरह दुर्ग और खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में भी पुलिस ने 4 युवकों पर एक्शन लिया है. बताया जा रहा है कि सभी ने एक ही तरह के पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर कर सामाजिक सौहार्द्र बिगाड़ा था.