सहायक लोको पायलट की भर्ती के लिए आयु सीमा पार कर चुके कैंडिडेट्स के लिए अच्छी खबर है. रेलवे बोर्ड ने उम्मीदवारों की आयु सीमा में 3 साल की छूट देने का आदेश जारी किया है. दरअसल, भर्ती के लिए जारी नोटिफिकेशन को लेकर अभ्यर्थी असमंजस में थे. उनकी आयु सीमा को लेकर अलग-अलग चर्चाएं हो रहीं थी. जिसके बाद रेलवे बोर्ड ने आयु सीमा में छूट देने का फैसला लिया है.
पिछले दिनों रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से CEN – 01/2024 के सहायक लोको पायलट के लिए नोटिफिकेशन निकाले गए थे. कोरोना महामारी के चलते कुछ उम्मीदवारों की उम्र, नोटिफिकेशन में तय आयु सीमा से ज्यादा हो गई है. इसी के मद्देनजर उन उम्मीदवारों को राहत देने के मकसद से सहायक लोको पायलट की भर्ती के लिए तय आयु सीमा में तीन वर्ष की छूट दी गई है.
अब सामान्य श्रेणी और EWS के अभ्यर्थी जिनकी जन्मतिथि दो जुलाई 1991 और एक जुलाई 2006 के बीच है, इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसी तरह OBC (NCL) के अभ्यर्थी जिनकी जन्मतिथि दो जुलाई 1988 और एक जुलाई 2006 के बीच है और SC-ST के अभ्यर्थी जिनकी जन्मतिथि 2 जुलाई 1986 और 1 जुलाई 2006 के बीच है, वह इस पद के लिए आवेदन के पात्र हैं.
भर्ती के लिए टाइमलाइन भी जारी कर दी गई है. इसके तहत प्रथम चरण में CBT-1 की परीक्षा जून से अगस्त, दूसरे चरण में CBT-2 की परीक्षा सितंबर में और तीसरे चरण की परीक्षा नवंबर में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. दस्तावेज वैरिफिकेशन के लिए अभ्यर्थियों की शॉर्ट लिस्ट नवंबर-दिसंबर तक जारी की जाएगी.