छत्तीसगढ़ में 4 फरवरी रविवार तक धान की खरीदी होगी. CM साय के निर्देश पर खरीदी की तारीख 4 दिन आगे बढ़ाई गई है. शनिवार और रविवार को भी धान की खरीदी की जाएगी. राज्य में रिकॉर्ड धान खरीदी के बावजूद किसानों को धान बेचने में किसी तरह की परेशानी न हो इसको ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है.
इससे पहले लोकसभा चुनाव को लेकर रायपुर में राजभवन के पास केंद्रीय कार्यालय का उद्घाटन किया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि, विपक्ष का गठबंधन चुनाव से पहले ही बिखर गया है. विधानसभा में मोदी की गारंटी पर विश्वास करते हुए लोगों ने BJP को वोट देकर सत्ता सौंपी है. लोकसभा में भी रिकॉर्ड टूटेगा.
धान खरीदी की तारीख बढ़ाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि, वैसे तो बंपर खरीदी हो चुकी है. 1.30 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी का लक्ष्य था यह पूरा हो चुका है.
छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मंगलवार को रायपुर में राजभवन के पास केंद्रीय कार्यालय का उद्घाटन किया. CM साय ने कहा कि, रायपुर लोकसभा भाजपा का अजेय किला है. इस बार BJP 5 लाख से ज्यादा वोटों के अंतर से जीत दर्ज करेगी.
रायपुर के कार्यकर्ताओं ने 5 लाख वोट से जिताने का संकल्प लिया है. PM मोदी के नेतृत्व में सरकार ने बेहतरीन काम किया है. साय ने कहा कि, राम मंदिर का निर्माण, धारा 370 को हटाना और 3 तलाक जैसे बड़े फैसले केंद्र की BJP सरकार ने लिए हैं.
उन्होंने कहा कि उत्तर पूर्व और ईसाई बहुल गोवा में भी भाजपा की सरकार बनी है और देश के हर वर्ग को मोदी सरकार पर भरोसा है. उन्होंने दावा किया कि इस बार 400 से ज्यादा सीटों के साथ सरकार बनेगी. साय ने राज्य की भाजपा सरकार ने भी कम समय में किए गए अपने कार्यों को गिनाया.
साय ने कहा कि, लंबित बोनस का वितरण, PSC में कथित अनियमितता की CBI जांच समेत कई वादे हमने कम समय में ही पूरे करने का फैसला किया है. जल्द ही महतारी वंदन योजना और LPG सिलेंडर जैसे वादे भी पूरे होंगे.
भाजपा लोकसभा चुनाव में स्थानीय सरकार के काम-काज के साथ केंद्र की मोदी सरकार के कामों को जनता के बीच जाकर गिनाएगी. प्रधानमंत्री आवास योजना, धारा 370 खत्म करना, राम मंदिर निर्माण, काेराेना काल में दवाएं, राशन पहुंचाना जैसे मुद्दे BJP शामिल करेगी.
रायपुर लोकसभा के प्रभारी संदीप शर्मा ने बताया कि हमारा लक्ष्य पिछले चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों को मिले वोट से ज्यादा वोट दिलाना है. अब की बार 400 पार का लक्ष्य भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता का लक्ष्य है. रायपुर लोकसभा के कार्यकर्ताओं में आपसी तालमेल और मेल मिलाप जरूरी है. इसी को ध्यान में रखकर प्रत्याशी की घोषणा के पहले लोकसभा चुनाव केंद्रीय कार्यालय का उद्घाटन किया जा रहा है.