बीते दिनों नक्सली विरोधी अभियान पर निकली सुरक्षाबलों की टीम बोड़गा के जंगल मे नक्सलियों द्वारा बनाये गये सुरंग और स्मारक को ध्वस्त कर वापस लौट रही पार्टी पर नक्सलियों द्वारा फायरिंग की गई. पुलिस की जवाबी कार्रवाई के बाद नक्सली भाग खड़े हुए. दूसरे दिन पता चला कि STF जवान के भाई की नक्सलियों की क्रॉस फायरिंग में मौत हो गई हैं.
बीजापुर पुलिस ने प्रेसनोट जारी कर जानकारी दी है कि मंगलवार को भैरमगढ़ थाना क्षेत्र के कोंड्रोजी व बोड़गा क्षेत्र में नक्सली विरोधी अभियान पर बीजापुर व दंतेवाड़ा जिले से DRG की टीम निकली हुई थी. बोड़गा के जंगल में नक्सलियों द्वारा बनाये गये सुरंग व स्मारक को जवानों ने ध्वस्त कर दिया.
अभियान से वापसी के दौरान नक्सलियों द्वारा पुलिस पार्टी पर फायरिंग की गई. पुलिस पार्टी की जवाबी कार्रवाई में नक्सली जंगल पहाड़ का फायदा उठाकर भाग खड़े हुए. पुलिस ने बताया कि उसे बुधवार को जानकारी मिली है कि नक्सली अभियान में तैनात STF जवान के भाई शंकर ओयाम निवासी बोड़गा की नक्सलियों की क्रॉस फायरिंग में मौत हो गई हैं.
पुलिस का कहना है कि मृतक के परिजनों को शासन की पुर्नवास नीति के तहत सभी तरह की सहायता उपलब्ध कराई जा रही हैं. इधर भैरमगढ़ थाना द्वारा मृतक के शव को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम व अन्य वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं.