गुरुवार को कोरिया जिले में 2 दिवसीय झुमका जल महोत्सव की शुरुआत मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने की. इस दौरान CM ने झुमका जलाशय के साथ घुनघुट्टा जलाशय को पर्यटन क्षेत्र घोषित किया. वहीं टेकलगुड़ेम मुठभेड़ में शहीद जवानों के परिजन को 10-10 लाख देने का भी ऐलान किया.
जलाशय में पांच शिकारा बोट की शुरुआत कर मुख्यमंत्री ने बैकुंठपुर विधायक भैयालाल राजवाड़े के साथ बोटिंग का भी आनंद लिया. यहां का नजारा कश्मीर की डल झील की तरह दिख रहा है. कलेक्टर ने कहा, झुमका बोट क्लब को पर्यटन स्थल के तौर पर पहचान दिलाने की कोशिश की जा रही है.
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने 3 शहीद जवान के परिजनों को 10-10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है. सुकमा जिले के टेकलगुड़ेम में 30 जनवरी को हुई मुठभेड़ में ये जवान शहीद हुए थे. यह आर्थिक सहायता राशि शहीद जवानों को राज्य और केन्द्र सरकार की ओर से मिलने वाली राशि से अतिरिक्त है.
मुख्यमंत्री ने बैकुंठपुर में झुमका महोत्सव का उद्घाटन करते हुए कहा कि, 500 एकड़ में बना झुमका जलाशय कोरिया जिले की शान है मानव निर्मित इस तालाब का ऐतिहासिक महत्व है. हमारे छत्तीसगढ़ में तालाब खुदाई की एक पुरानी परंपरा रही है और हमारे पुराणों में भी तालाब निर्माण को पुण्य कार्य माना गया है.
इस कार्यक्रम में विधायक रेणुका सिंह नहीं पहुंचीं. झुमका जल महोत्सव के आमंत्रण पत्र में भी अतिथि के रूप में उनका नाम शामिल था. अब तक CM के साथ किसी भी एक कार्यक्रम में रेणुका शामिल नहीं हुई हैं. सरगुजा संभाग में अम्बिकापुर, सूरजपुर के बाद बैकुंठपुर एक और आयोजन रहा जिसमें वह नदारद रहीं.
झुमका जल महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर जिले के कांग्रेसियों को भी आमंत्रण पत्र दिया गया था. कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, जिला पंचायत उपाध्यक्ष वेदांती तिवारी समेत कुछ कांग्रेस नेता कार्यक्रम के लिए पहुंचे लेकिन वहां उनके बैठने की सही व्यवस्था नहीं होने पर सभी वापस चले गए.
झुमका जल महोत्सव में रात 8 बजे तक रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. शाम को होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्थानीय और राष्ट्रीय स्तर के जाने-माने कलाकार शामिल होंगे. महोत्सव की पहली शाम को मशहूर बॉलीवुड संगीत निर्देशक जोड़ी मीत ब्रदर्स की प्रस्तुति होगी. अगले दिन यानी शुक्रवार की शाम इंडियन आइडल फेम शनमुखा प्रिया, नचिकेत लेले और निहाल टाओरा प्रस्तुति देंगे.