राजधानी रायपुर के माना स्थित बाल सुधार गृह से 6 नाबालिग भागने का मामला सामने आया है. आरोपी हत्या और दुष्कर्म जैसे गंभीर मामले में सुधार गृह में बंद थे. नाबालिगों की जब गिनती की गई तो वो कम मिले, जिसके बाद उनकी खोजबीन की गई.
माना थाना में FIR दर्ज कर ली गई है. शिकायत में बताया गया है कि ये सभी अपराधी बाल सुधार गृह की खिड़की तोड़कर फरार हुए हैं. घटना सोमवार-मंगलवार रात साढ़े 12 बजे की है. आरोपी सुधार गृह के कमरा नंबर 1 में बंद थे.
कमरे की खिड़की की रॉड को पहले मोड़ा फिर उखाड़ दिया. इसके बाद वे एक-एक करके सुधार गृह से फरार हो गए. वहां के कर्मचारियों को ड्यूटी के दौरान जब शक हुआ. उन्होंने कमरों की जांच की, तो नाबालिग कमरे में नहीं मिले.
इस घटना के बाद वहां के कर्मचारियों ने आरोपियों के आसपास आरोपियों की खोजबीन की, लेकिन वे कही नही मिले. इसके बाद पुलिस से शिकायत की गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. फरार बाल आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
माना बाल सुधार गृह से 2 महीने पहले भी सुबह 6 बजे के समय 7 नाबालिग आरोपी भाग गए थे. वे सभी आरोपी भी इसी तरह ग्रिल तोड़कर भागे थे. हालांकि पुलिस में FIR दर्ज होने के बाद आरोपियों को राजिम से गिरफ्तार कर लिया गया था. इस मामले का CCTV वीडियो भी सामने आया था.