छत्तीसगढ़ के पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय (RSU) का 27वां दीक्षांत समारोह अब 20 फरवरी को आयोजित होगा. विश्वविद्यालय ने इस बारे में संशोधित अधिसूचना गुरुवार को जारी की है. रविवि प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार दीक्षांत में मुख्य अतिथि राम मंदिर के साक्ष्य तलाशने के लिए अयोध्या में खुदाई का नेतृत्व करने वाले पूर्व ASI अधिकारी बी आर मणि होंगे.
समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन करेंगे. मुख्य अतिथि बी आर मणि से समय मिलने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने कार्यक्रम की तैयारियां शुरू कर दी हैं. इससे पहले यह दीक्षांत समारोह 9 फरवरी को होना था. समारोह में 39 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स और शोधार्थियों को डिग्री बांटी जाएगी.
दीक्षांत समारोह में सत्र 2022-2023 की अलग-अलग परीक्षाओं में प्रथम स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक दिया जाएगा. इसी तरह अलग-अलग दानदाताओं के नाम से स्थापित स्वर्ण पदक भी दिए जाएंगे. इस बार दीक्षांत समारोह में 160 गोल्ड मेडल, 80 PHD उपाधि, 14 हजार 155 पोस्ट ग्रेजुएशन और 25 हजार 209 ग्रेजुएशन के छात्रों को डिग्री दी जाएगी.
विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से जारी निर्देश के अनुसार दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए छात्र 10 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन पत्र का प्रारूप और बाकी जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.prsu.ac.in पर उपलब्ध है.
पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की ओर से पहले जारी अधिसूचना में 9 फरवरी को दीक्षांत समारोह होना था. मुख्य अतिथि से समय नहीं मिलने पर गुरुवार को विश्वविद्यालय प्रबंधन ने नया निर्देश जारी कर कार्यक्रम की तारीख 20 फरवरी कर दी है.