जिले में पुल निर्माण कार्य में लगी वाहनों और मशीनों को माओवादियों ने आग के हवाले कर दिया है. बताया जा रहा है कि, करीब 40 से 50 की संख्या में पहुंचे माओवादियों ने वारदात को अंजाम दिया है. मजदूरों को बंधक बनाया और फिर वाहनों को फूंक दिया. एक मजदूर की बाइक को भी साथ लेकर चले गए हैं. मामला जिले के कुरुषनार थाना क्षेत्र का है.
जानकारी के मुताबिक, अबूझमाड़ के नक्सल प्रभावित इलाके जीवलापदर के पास स्थित बरसाती नाले पर पुल निर्माण का काम चल रहा था. नक्सली पहले भी काम न करवाने की धमकी दे चुके थे. जिसके बाद आज शुक्रवार की सुबह करीब 40 से 50 की संख्या में नक्सली अचानक यहां पहुंच गए. मजदूरों को बंधक बनाया.
जिसके बाद पानी टैंकर समेत अन्य वाहनों के डीजल टैंक फोड़कर उसमें आग लगा दी. वारदात के बाद नक्सलियों ने यहां दोबारा काम न करने की धमकी दी है. साथ ही लौटते समय एक मजदूर की बाइक साथ लेकर चले गए हैं. हालांकि, नक्सलियों के इस वारदात की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. सूत्रों के हवाले से खबर निकलकर आई है.