राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 8 फरवरी को छत्तीसगढ़ प्रवेश करेगी. रायगढ़ में 2 दिनों तक यात्रा को विराम दिया जाएगा. 11 फरवरी से फिर यात्रा यहीं से शुरू होगी जो कि 14 फरवरी तक छत्तीसगढ़ में रहेगी. यहां पर अलग-अलग जिलों में करीब 500 किलोमीटर का सफर तय किया जाएगा.
इसी बीच 9 और 10 फरवरी को राहुल गांधी दिल्ली दौरे पर रहेंगे. दिल्ली में राहुल कुछ पॉलिटिकल बैठकों में शामिल होंगे. फिर 11 फरवरी को राहुल के रायगढ़ लौटने के बाद यात्रा सरगुजा तक जाएगी. फिलहाल न्याय यात्रा झारखंड में है जो कि ओडिशा होते हुए रायगढ़ पहुंचेगी.
छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट भी शुक्रवार को 2 दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंच गए हैं. वे रायगढ़ से लेकर अंबिकापुर तक का रूट निरीक्षण कर रहे हैं. सभी जिलों में यात्रा से जुड़ी समितियों के प्रभारियों के साथ भी पायलट ने बैठक ली है. उनके साथ पूर्व CM भूपेश बघेल, PCC चीफ दीपक, नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत समेत कई नेता भी मौजूद रहे.
कांग्रेस कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने कहा कि न्याय यात्रा पर जनता विश्वास कर रही है. केन्द्र सरकार यात्रा से घबराई हुई है. मुझे पूरा विश्वास है कि जब छत्तीसगढ़ में न्याय यात्रा पहुंचेगी तब सभी समाज के लोग इसका जोरदार स्वागत करेंगे.
मोदी सरकार हमारी बातों का जवाब नहीं दे पा रही है इसलिए कार्रवाई कर रही है. लोकसभा चुनाव में इस बार अच्छा परिणाम देखने को मिलेगा.
न्याय यात्रा का प्रस्तावित रूट फिलहाल रायगढ़ से खरिसया, खरसिया से कोरबा, कोरबा से कटघोरा और तारा, उदयपुर है. इनमें सरगुजा में ही ज्यादा क्षेत्र कवर होने से रामानुजगंज भी प्रस्तावित हैं. इनमें उदयपुर से अंबिकापुर, राजपुर, बलरामपुर से होकर रामानुजगंज तक यात्रा जाएगी.
PCC ने प्रदेश स्तरीय 11 समितियों के अलावा संबंधित लोकसभा क्षेत्र के रूट के मुताबिक भी अलग-अलग समितियां गठित की है.
समितियों के नाम चेयरमैन
प्रचार समिति शैलेश नितिन त्रिवेदी
मार्ग/ रूट समिति सुशील आनंद शुक्ला
आमसभा समिति राजेश तिवारी
परिवहन समिति मो. अकबर
भोजन व्यवस्था गजराज पगारिया
सांस्कृतिक समिति प्रशांत ठाकुर
प्रवेश पास समिति सुबोध हरितवाल
कंट्रोल रूम दीपक मिश्रा
स्वास्थ्य सेवा डॉ राकेश गुप्ता
विधिक समिति डॉ देवा देवांगन