महादेव सट्टा ऐप के मास्टरमाइंड सौरभ चंद्राकर को पकड़ने के लिए दुर्ग पुलिस ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने उसे फरार घोषित करते हुए ₹10 हजार इनाम घोषित किया है. वहीं, उसे पकड़वाने वाले को ₹25 हजार तक का नगद इनाम दिया जाएगा.
इसकी घोषणा IG दुर्ग रेंज ने की है. सौरभ चंद्राकार के खिलाफ थाना जामुल में 12 अप्रैल 2022 को जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था. इसी तरह जुआ एक्ट की धारा 4,5,7,8 के तहत 23 जून 2023 और धारा 420 का मामला 4 जून 2023 दर्ज किया गया था.
इन सभी मामलों में आरोपी सौरभ चंद्राकर पिता रामेश्वर चंद्राकर (27 साल) फरार है. SP दुर्ग ने 2 फरवरी 2024 को उसे फरार घोषित करते हुए उस पर इनाम घोषित करने IG दुर्ग को पत्र लिखा था. इसके बाद IG दुर्ग ने उस पर ₹10 हजार के नगद इनाम की घोषणा की है.
कोई भी व्यक्ति सौरभ चंद्राकर या महादेव ऐप से जुड़े आरोपियों के बारे में कोई जानकारी देना चाहता है तो उसका नाम गुप्त रखा जाएगा. वह दुर्ग SP के मोबाइल नंबर- 9479192002, ASP (सिटी) के मोबाइल नंबर- 9479192003 या ASP (क्राइम) के मोबाइल नंबर- 9479192017 समेत CSP छावनी के मोबाइल नंबर- 9479192007 और जामुल थाना प्रभारी के मोबाइल नंबर- 9479192026 पर जानकारी दे सकता है.
महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप मामले में भारतीय जांच एजेंसियों को बड़ी सफलता मिली है. दुबई में रह रहे छत्तीसगढ़ के दुर्ग निवासी महादेव ऐप के एक प्रमोटर सौरभ चंद्राकर की गतिविधियों पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. वहीं, दूसरी ओर भिलाई पुलिस ने ऐप के मास्टर माइंड दीपक नेपाली को गिरफ्तार किया था.
महादेव सट्टा ऐप मामले में पिछले दिनों दुबई पुलिस ने रवि उप्पल को हिरासत में लिया था. बताया जा रहा है कि वह सौरभ चंद्राकर के साथ महादेव सट्टा ऐप का प्रमोटर है. ED ने सौरभ चंद्राकर के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था. दुबई में सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल की ₹100 करोड़ से ज्यादा संपत्तियों की पहचान की गई है.
सौरभ चंद्राकर छत्तीसगढ़ के भिलाई का रहने वाला है. उसके पिता नगर निगम में पंप ऑपरेटर थे. सौरभ की एक जूस की दुकान भी थी. 2019 में वो दुबई गया और अपने एक दोस्त रवि उप्पल को भी बुलाया. इसके बाद उसने महादेव ऐप लॉन्च किया और फिर धीरे-धीरे ऑनलाइन सट्टा बाजार का बड़ा नाम बन गया.
महादेव बेटिंग ऐप ऑनलाइन सट्टेबाजी के लिए बनाया ऐप थे. इस पर यूजर्स पोकर, कार्ड गेम्स, चांस गेम्स नाम से लाइव गेम खेलते थे. ऐप के जरिए क्रिकेट, बैडमिंटन, टेनिस, फुटबॉल जैसे खेलों और चुनावों में अवैध सट्टेबाजी भी की जाती थी. सट्टे के नेटवर्क के जरिए इस ऐप का जाल तेजी से फैला. सबसे ज्यादा खाते छत्तीसगढ़ में खुले. इस ऐप से धोखाधड़ी के लिए एक पूरा खाका बनाया गया था.
फरवरी 2023 में, सौरभ चंद्राकर ने दुबई में शादी की और इसमें लगभग ₹200 करोड़ नगद खर्च किए. परिवार को लाने-ले जाने के लिए निजी जेट किराए पर लिए गए. शादी में परफॉर्म करने के लिए सेलिब्रिटीज को बुलाया गया था. वेडिंग प्लानर, डांसर, डेकोरेटर मुंबई से हायर किए गए.
हवाला चैनलों का इस्तेमाल कर इन्हें पैसे दिए गए थे. योगेश पोपट नाम के व्यक्ति की कंपनी आर-1 इवेंट्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी को हवाला के जरिए ₹112 करोड़ पहुंचाए गए थे और ₹42 करोड़ की होटल बुकिंग करवाई गई थी.