रायपुर समेत छत्तीसगढ़ में गर्मी बढ़ गई है. दिन और रात में भी पारा सामान्य से ऊपर है. हालांकि बुधवार रात को ठंडी हवा चलने से रात में मौसम ठंडा रहा. मौसम विज्ञानियों का कहना है कि आने वाले 2 दिनों में रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री कि गिरावट होगी.
आज प्रदेश में मौसम साफ रहेगा. बुधवार को सोनहत सबसे ठंडा रहा. यहां न्यूनतम तापमान 11 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. वहीं, 33.9 डिग्री के साथ कोरबा सबसे गर्म रहा. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 10 और 11 फरवरी को रायपुर, दुर्ग और बस्तर संभाग के जिलों में हल्की बूदां-बांदी के आसार हैं.
रायपुर में बुधवार को रात का पारा औसत से 4 डिग्री ज्यादा रिकॉर्ड किया गया. यहां न्यूनतम तापमान 19.7 डिग्री रहा. बुधवार को सर्द हवा चलने के कारण रात के समय हल्की ठंड रही. दिन का तापमान 30.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.
बिलासपुर में रात का पारा औसत से 4 डिग्री ज्यादा रहा. यहां रात का तापमान 17.8 डिग्री रहा. वहीं अधिकतम तापमान 30.4 डिग्री दर्ज किया गया जो औसत से 3 डिग्री ज्यादा रहा.
दुर्ग में दिन और रात का पारा लगातार बढ़ रहा है. हालांकि बुधवार को अधिकतम तापमान 32. 6 डिग्री से गिरकर 30.9 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. वहीं, रात का तापमान 18.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. यहां दिन का तापमान औसत से 2 डिग्री ज्यादा और रात का तापमान औसत से 3 डिग्री ज्यादा है.
मौसम विभाग के मुताबिक सरगुजा संभाग के जिलों में रात के तापमान में गिरावट का दौर जारी है. मंगलवार को सरगुजा में रात का पारा 14.4 डिग्री था जो बुधवार को गिरकर 11.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. कोरिया में भी पारा 14.9 डिग्री से 11. 4 दर्ज किया गया. वहीं, सरगुजा में अधिकतम तापमान 26.9 डिग्री रहा.
जगदलपुर में दिन और रात के तापमान में लगातार बढ़ोत्तरी रिकॉर्ड की जा रही है. यहां रात का तापमान 18.2 डिग्री रहा जो औसत से 4 डिग्री ज्यादा रहा. वहीं, दिन का तापमान 33.3 डिग्री रहा, जो औसत से 3 डिग्री ज्यादा है.
शहर न्यूनतम तापमान सामान्य से अंतर
रायपुर 19.7 डिग्री +4 डिग्री
रायपुर, माना 18.9 डिग्री +4 डिग्री
बिलासपुर 17.8 डिग्री +4 डिग्री
अंबिकापुर 11.4 डिग्री 0 डिग्री
पेंड्रा 13.4 डिग्री 0 डिग्री
दुर्ग 18.2 डिग्री +3 डिग्री
राजनांदगांव 18.0 डिग्री +4 डिग्री
जगदलपुर 18.2 डिग्री +4 डिग्री