छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार की महत्वाकांक्षी महतारी वंदन योजना को लेकर प्रदेश की महिलाओं में भारी उत्साह का माहौल है. धमतरी जिले में तो मंगलवार को सर्वर ही क्रैश हो गया. 5 फरवरी से आवेदन भरने की शुरुआत हुई थी और 2 दिनों में छत्तीसगढ़ में 8 लाख 14 हजार महिलाओं ने महतारी वंदन योजना का फॉर्म भरा है.
छत्तीसगढ़ में 6 फरवरी को महतारी वंदन योजना के 6 लाख 26 हजार 647 आवेदन जमा हुए. महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने महतारी वंदन योजना शुरू की है. इसका लाभ लेने के लिए दूसरे दिन भी बड़ी संख्या में आवेदन भरने का सिलसिला जारी रहा.
अब तक सबसे अधिक 61 हजार 994 आवेदन जांजगीर-चांपा जिले में भरे गए हैं. महतारी वंदन योजना के तहत महासमुंद जिले में 60 हजार 187 और दुर्ग जिले में 56 हजार 826 आवेदन मिले हैं. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश के मुताबिक, महतारी वंदन योजना के तहत पात्र महिलाओं से आवेदन लेने के लिए सभी जिलों में बेहतर व्यवस्थाएं की गई हैं.
महिलाएं आसानी से आवेदन भर सकें, इसके लिए उन्हें गाइड किया जा रहा है. उनकी मदद के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. प्रक्रिया में अधिक समय नहीं लगे, इसके लिए प्रशासन ने पात्रता संबंधी नियमों को बताने और जरूरी दस्तावेज चेक करने के लिए कर्मचारी तैनात किए हैं.
प्रदेश में हर तरफ महतारी वंदन योजना का माहौल है. आवेदन भरने को लेकर सभी जिलों में लग रहे कैंपों में महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी है. महिलाओं का कहना है कि छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से हर महीने मिलने वाली 1 हजार रुपए की राशि से वे अपनी छोटी-मोटी जरूरतों को पूरा करने में सक्षम होंगी.
महतारी वंदन योजना के तहत इन जिलों में मिले इतने आवेदन
बालोद- 23,391 आवेदन
बलौदाबाजार- 8,791 आवेदन
बलरामपुर- 15,522 आवेदन
बस्तर- 35,590 आवेदन
बेमेतरा- 37,847 आवेदन
बीजापुर- 2,428 आवेदन
बिलासपुर- 37,970 आवेदन
दंतेवाड़ा- 14,719 आवेदन
धमतरी- 15,863 आवेदन
दुर्ग- 56,826 आवेदन
गरियाबंद- 21,189 आवेदन
जांजगीर-चांपा- 61,994 आवेदन
जशपुर- 5,367 आवेदन
कांकेर- 9,706 आवेदन
कवर्धा- 30,837 आवेदन
कोंडागांव- 27,396 आवेदन
कोरबा- 23,348 आवेदन
कोरिया- 8,447 आवेदन
महासमुंद- 60,187 आवेदन
मुंगेली- 16,896 आवेदन
नारायणपुर- 926 आवेदन
रायगढ़- 18,828 आवेदन
रायपुर- 43,126 आवेदन
राजनांदगांव- 32,776 आवेदन
सरगुजा- 12,735 आवेदन
सुकमा- 3,063 आवेदन
सूरजपुर- 46,682 आवेदन
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही- 24,810 आवेदन
सक्ती- 16,363 आवेदन
खैरगढ़-छुईखदान-गंडई- 8,628 आवेदन
मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी- 4,159 आवेदन
मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर- 5,743 आवेदन
सारंगढ़-बिलाईगढ़- 41,392 आवेदन
जशपुर- 36,039 आवेदन
रायपुर जिले के सभी 70 वार्डों में सुबह से ही फॉर्म जमा करने के लिए महिलाओं की भीड़ नजर आ रही है. महिलाओं ने इस योजना को लेकर कहा कि इससे महिलाओं को फायदा होगा और वे आर्थिक रूप से सशक्त होंगी.
जांजगीर-चांपा जिले में महतारी वंदन योजना के तहत नगरीय निकायों और ग्रामीण क्षेत्रों में फॉर्म भरे जा रहे हैं. महिलाओं के चेहरे पर योजना की चमक साफ देखी जा रही है. हालांकि उन्होंने फॉर्म को सरल करने की मांग की है. जिले में 5 से 6 फरवरी तक 61,994 फॉर्म जमा किए जा चुके हैं. हर दिन करीब 35 हजार आवेदन जमा हो रहे हैं.
जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी अनीता अग्रवाल ने कहा कि शासन ने महिलाओं के लिए अच्छी योजना लाई है. किसी भी तरह की समस्या होने पर हेल्पलाइन नंबर 7646964937 पर संपर्क किया जा सकता है.
कोरबा जिले में भी महतारी वंदन योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. यहां पुरानी बस्ती कोरबा में आयोजित शिविर में फॉर्म लेने के लिए महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी. महतारी वंदन योजना को लेकर उत्साहित महिलाओं ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के प्रति अपना आभार जताया है.
वार्ड नंबर- 8 के पार्षद सफल दास महंत ने लोगों से अपील की है कि वे दलालों से सावधान रहें, साथ ही फर्जी वेबसाइट से भी बचें. कोरबा में इन दो दिनों में 23,348 आवेदन भरे गए हैं.
बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में राज्य सरकार की बहुप्रतीक्षित और महत्वाकांक्षी महतारी वंदन योजना को लेकर उत्साह का माहौल है. जिले के अंतिम छोर पर स्थित वनांचल ग्राम बल्दाकछार हो या बलौदाबाजार-भाटापारा शहर इन सभी जगहों पर महिलाएं बड़ी संख्या में आवेदन करने के लिए पहुंच रही हैं. बलौदाबाजार जिले में इन 2 दिनों में 8,791 आवेदन भरे गए हैं. महतारी वंदन योजना का फॉर्म भरने के लिए बड़ी संख्या में महिलाएं ग्राम पंचायत भवन और आंगनबाड़ी केंद्र पहुंच रही हैं.
आवेदन करने पहुंची बलौदाबाजार की रहने वाली सुनीता यादव ने कहा कि सरकार ने प्रतिमाह जो 1 हजार रुपए देने का वादा किया था, वह अब पूरा होने वाला है. सुनीता ने बताया कि महतारी वंदन योजना के लिए उसने भी आवेदन कर दिया है. अब जो पैसा मिलेगा, उसका इस्तेमाल वे बच्चों की पढ़ाई और अन्य खर्चों के लिए करेंगी.
कसडोल विकासखंड के ग्राम बल्दाकछार की विशेष पिछड़ी जनजाति निवासी तीजबाई कमार ने भी नजदीकी आंगनबाड़ी पहुंचकर महतारी वंदन योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन किया. उसने कहा कि वो मजदूर है, ऐसे में सालाना 12 हजार रुपए मिलने से उसे काफी राहत मिलेगी.
बलौदाबाजार विकासखंड के ग्राम परसाभदेर की रहने वाली स्नेहा पैंकरा ने महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करने के लिए शुरू की गई महतारी वंदन योजना की तारीफ करते हुए कहा कि जो भी महिलाएं इसकी क्राइटेरिया में आती हैं, उन्हें जरूर आवेदन करना चाहिए.
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) जिले में भी महतारी वंदन योजना के तहत आवेदनों का रजिस्ट्रेशन चल रहा है. कलेक्टर प्रियंका ऋषि महोबिया के निर्देशानुसार पंचायत और महिला एवं बाल विकास विभाग के समन्वय से सभी ग्राम पंचायतों में घर-घर सर्वे कर फॉर्म भरवाए जा रहे हैं.
जिला पंचायत (DRDA) के परियोजना निदेशक केपी तेंदुलकर ने बताया कि सभी पंचायतों में शिविर चल रहे हैं. इसके साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और मैदानी अमलों के माध्यम से घर-घर सर्वे कर ऑफलाइन आवेदन भरवाए जा रहे हैं. इसके बाद सभी आवेदनों का ऑनलाइन पंजीयन किया जाएगा. गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में पिछले 2 दिनों में 24,810 आवेदन भरे गए हैं.
धमतरी में महतारी वंदन योजना के तहत साल में 12 हजार रुपए का लाभ लेने जिले की 15,863 महिलाओं ने 2 दिन में आवेदन किया है. आवेदन लेने सुबह से ही केंद्रों में महिलाओं की भीड़ उमड़ रही है, लेकिन सर्वर स्लो होने के कारण ऑनलाइन फॉर्म जमा करने का काम प्रभावित है.
इस वजह से केवल 29 महिलाओं के आवेदन ही जिले में मंगलवार रात 8 बजे तक अपलोड हुए थे. महतारी वंदन योजना में किसी तरह की लापरवाही से बचने प्रशासन ने जिला स्तरीय कंट्रोल रूम भी गठित किया है.
बिलासपुर जिले में भी महतारी वंदन योजना का फॉर्म भरने के लिए महिलाओं की भीड़ उमड़ रही है. उन्होंने योजना की तारीफ करते हुए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का आभार जताया है.