जगदलपुर के मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट से 31 मार्च से इंडिगो की फ्लाइट अब नियमित उड़ान भरेगी. ये फ्लाइट जगदलपुर से रायपुर और हैदराबाद के बीच चलेगी. फिलहाल, बस्तर की इन दोनों शहरों से हवाई कनेक्टिविटी के लिए अलायंस एयर की फ्लाइट चल रही है. अब इंडिगो की फ्लाइट शुरू होने से यात्रियों को इसका सीधा फायदा मिलेगा.
दरअसल, इंडिगो की फ्लाइट रोजाना हैदराबाद से जगदलपुर और यहां से रायपुर जाएगी. उसी दिन रायपुर से जगदलपुर होते हुए हैदराबाद लौटेगी. फ्लाइट की उड़ान का समय निर्धारित नहीं किया गया है. बस्तर कलेक्टर और मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट के चेयरमैन विजय दयाराम के. ने सुचारू विमान सेवा संचालन के लिए एयरपोर्ट में अधिकारियों की बैठक भी ली.
जगदलपुर से हैदराबाद और रायपुर तक यात्रियों के लिए अभी सिर्फ अलायंस एयर की फ्लाइट चल रही है. रायपुर के लिए करीब 1808 और हैदराबाद के लिए ₹2545 ऑनलाइन टिकट है.
अलायंस एयर के अलावा पैरामिलिट्री फोर्स के लिए अभी इंडिगो की फ्लाइट चल रही है. ये फ्लाइट सप्ताह में सिर्फ 3 दिन है. ये जगदलपुर से दिल्ली के बीच उड़ान भरती है. लोगों की मांग है कि जगदलपुर से दिल्ली के बीच आम यात्रियों के लिए भी फ्लाइट शुरू की जाए.
बैठक में एयरपोर्ट की सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर बीसीएएस के दिए गए सुझाव की जानकारी पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा को दी गई है. साथ ही नगरीय क्षेत्र में एयरपोर्ट के रनवे के दोनों तरफ की एप्रोच पाथ (हाईवे और बोघघाट) में 15 किलोमीटर के क्षेत्र तक किसी भी तरह की हाईराइज़ भवन बनाने की अनुमति नहीं देने के लिए नगर निगम को कहा गया है.
भवन निर्माता को एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की NOC शाखा से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेने की जरूरत पर चर्चा की गई है. एयरपोर्ट में निर्माणाधीन विकास कार्यों में रनवे, एप्रोन, टैक्सी वे में मार्किंग और क्रैक फिलिंग समेत ऑब्सटैकल मार्किंग, हेलीकॉप्टर पार्किंग, एप्रोन स्ट्रिप का काम चल रहा है.
तीनों लंबित कामों को एक महीने के अंदर अनिवार्य रूप से पूरा करने के निर्देश लोक निर्माण विभाग को दिए गए हैं. इसके अलावा रिकार्पेटिंग ऑफ रनवे, आईश्योलजेशन वे का निर्माण कार्य, पैरामीटर रोड, बाउंड्रीवॉल, कंस्टीना वॉल, ड्रेन के कामों के इस्टीमेट को विमानन विभाग से स्वीकृति के लिए अनुरोध करने के निर्देश दिए गए.