कांग्रेस सांसद और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा सोमवार को छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में है. भैसमा में न्याय यात्रा का भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने विरोध किया.
भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकली ही थी कि भाजयुमो और भाजपा कार्यकर्ताओं ने जय श्री राम और राहुल गांधी वापस जाओ के नारे लगाए. इस दौरान राहुल गांधी ने हाथ दिखाते हुए सभी का अभिवादन किया. इधर नारेबाजी सुनकर तत्काल पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और विरोध कर रहे कार्यकर्ताओं को हटाया.
कोई अप्रिय घटना न हो, इसके लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.
भारतीय जनता युवा मोर्चा कोरबा के जिला अध्यक्ष पंकज सोनी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से सवाल पूछा कि जो पार्टी आज तक बहुसंख्यक धर्म के मानने वालों के साथ हमेशा अन्याय करती रही है, आज उसे इस यात्रा की जरूरत क्यों पड़ी?
भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने राहुल से पूछा है कि आखिर प्रभु श्रीराम के नाम से आपको इतनी तकलीफ क्यों है ? न्याय यात्रा के कोरबा जिले के भैसमा में पहुंचने पर भाजयुमो और भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर जय श्रीराम के नारे लगाए.
उन्होंने कहा कि राहुल और उनके पार्टी के नेताओं ने श्री राम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के निमंत्रण को अस्वीकार कर दिया था और अब वे भगवान के ननिहाल में आए हुए हैं. राहुल गांधी ने टीपी नगर स्थित चौक पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी जी जय श्री राम जय श्री राम के नारे लगाते हैं, जबकि राम मंदिर का जब उद्घाटन हुआ, उस दौरान कोई भी गरीब आदमी वहां मौजूद नहीं था. सब बड़े-बड़े उद्योगपति और सेलेब्रिटीज थे.