छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा मंगलवार (13 फरवरी) को अचानक रोक दी. राहुल गांधी अंबिकापुर से विशेष विमान से दिल्ली रवाना हो गए हैं.
कांग्रेस के स्थानीय नेताओं ने बताया कि पंजाब- हरियाणा में किसान आंदोलन को देखते हुए राहुल दिल्ली पहुंच रहे हैं. वे आंदोलन कर रहे किसानों से मुलाकात कर सकते हैं. राहुल के साथ कांग्रेस अध्यक्ष के साथ मल्लिकार्जुन खड़गे भी रवाना हुए हैं.
वहीं न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार सोनिया गांधी बुधवार को राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल करेंगी. उनके साथ राहुल और खड़गे भी मौजूद रहेंगे. इसलिए वे दिल्ली पहुंच रहे हैं.
शेड्यूल के मुताबिक कांग्रेस की न्याय यात्रा को बलरामपुर के लिए रवाना होना था. यहां रात्रि विश्राम करने के बाद कल यानी बुधवार को राहुल को झारखंड के लिए रवाना होना था.
यात्रा दोबारा कब शुरू होगी इसकी जानकारी नहीं है. इससे पहले अंबिकापुर में जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने किसानों को MSP की लीगल गारंटी का वादा किया. राहुल ने कहा कि यह मुद्दा कांग्रेस के इलेक्शन मेनिफेस्टो में शामिल होगा. केंद्र में हमारी सरकार बनते ही इसे लागू किया जाएगा. फसलों के दाम कम होने पर भी सरकार इसकी भरपाई करेगी.
कांग्रेसियों ने क्रांतिकारी काम किए हैं, चाहे वो सफेद क्रांति हो या हरित क्रांति. अब हिंदुस्तान का एक्स-रे करने जा रहे हैं तो मोदी जी को इससे आपत्ति है. वे कहते हैं देश में केवल दो ही जाति हैं एक अमीर और दूसरा गरीब. जब देश में दो ही जाति हैं तो आप ओबीसी कैसे बन गए. जब जातीय जनगणना की बात आई तो मोदी जी कहते हैं मैं तो OBC हूं ही नहीं. सामाजिक आर्थिक अन्याय के खिलाफ हमारी लड़ाई है. इसलिए हमने यह यात्रा शुरू की है.
हिंदुस्तान में आधी आबादी पिछड़े वर्ग की
राहुल ने कहा कि देश में आधी आबादी पिछड़े वर्ग की है. दलित 15%, आदिवासी 8%, पिछड़ा वर्ग 52% हैं. अगर 4 लोगों को आप खड़ा करें तो उसमें से 3 लोग दलित, आदिवासी और पिछड़े वर्ग के हैं. लेकिन देश की 200 बड़ी कंपनियों में न दलित न आदिवासी, न पिछड़े किसी की भागीदारी नहीं है.
मीडिया कंपनियों की लिस्ट देख लीजिए. इनमें भी दलित, आदिवासी और पिछड़ों की कोई भागीदारी नहीं है. 650 हाईकोर्ट जजों में से 33 आदिवासी हैं. प्राइवेट अस्पताल, कॉलेज इनके मालिकों में दलित, आदिवासी, पिछड़ा कोई नहीं है.
आज सबके पॉकेट में जो मोबाइल है वो चाइना मेड है. मेड इन चाइन का फोन जब बनता है तो उसमें देश के युवाओं को जॉब नहीं मिलता. छोटे व्यापारियों को मोदी जी ने GST और नोटबंदी ने खत्म कर दिया है. महंगाई बढ़ी हुई है.
किसानों को जो मिलना चाहिए वो नहीं मिल रहा है. आज किसान दिल्ली पैदल जा रहे हैं उन्हें रोका जा रहा. उन पर टियर गैस चलाई जा रही है. उन्हें जेल में डाला जा रहा है.
स्वामीनाथन को BJP ने भारत रत्न दिया. लेकिन स्वामीनाथन जी ने जो कहा वो करने को तैयार नहीं है. स्वामीनाथन ने कहा है कि किसानों को MSP की लीगल गारंटी देंगे. हमारी सरकार आएगी तो इसे लागू किया जाएगा.
राहुल ने कहा कि हिंदुस्तान के DNA में मोहब्बत है. नफरत है ही नहीं, लेकिन भाजपा के लोग यहां नफरत और हिंसा फैला रहे हैं. इसका कारण क्या है और ये हो क्यों रहा है. यात्रा के जरिए मैंने लाखों लोगों से इसका कारण पूछा. यहां लाखों लोगों के खिलाफ अन्याय होता है. जिस समाज में अन्याय होता है वहां नफरत होगी.
प्रधानमंत्री मोदी आज तक मणिपुर नहीं गए. आम आदमी आज वहां नहीं जा सकता क्योंकि वहां आग लगी हुई है. इसलिए हमने मणिपुर में भी यात्रा शुरू की. BJP ने प्रदेश को बांट दिया, जला दिया. लोगों ने कहा आपने कन्याकुमारी से कश्मीर तक मोहब्बत की दुकान खोली लेकिन मणिपुर से महाराष्ट्र अभी बचा हुआ है. इसलिए हमने दूसरी भारत जोड़ो यात्रा मणिपुर से शुरू की.
इससे पहले खड़गे ने सभा को संबोधित करते हुए कहा हमारी पार्टी मजबूत है. लोग बचेंगे तो देश बचेगा. देश बचेगा तो लोकतंत्र बचेगा. लोकतंत्र बचेगा तो संविधान बचेगा. कांग्रेस इसी पर काम करती है. मोदी केवल OBC, धर्म और भगवान के नाम पर वोट मांगते हैं. लेकिन झूठ बोलकर पॉलिटिक्स में ये धर्म नहीं लाना चाहिए.
मोदी देश को डिवाइड करना चाहते हैं. मोदी केवल अमीरों के लिए हैं. अमीरों के साथ काम करने वाला उन्हें कुछ भी दे सकता है. बैंकों से लोन दिला रहे हैं. लेकिन ये लोन लेकर देश छोड़कर भाग रहे हैं.
इसे ये रोकना नहीं चाहते हैं. सिर्फ भाषण और डायलॉग देते हैं. इनके नेता आदिवासियों पर पेशाब करते हैं. इनकी कथनी और करनी अलग है. गांधी परिवार में राजीव गांधी के बाद कोई प्रधानमंत्री नहीं बना. मोदी हमेशा बदले की भावना से काम करते हैं और गांधी परिवार पर निशाना साधते हैं.
कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 16 फरवरी को UP पहुंचेगी. यात्रा के दौरान राहुल का फोकस अमेठी और वाराणसी पर ज्यादा रहेगा. UP में सबसे ज्यादा 80 लोकसभा सीटें हैं, लेकिन साल 2019 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस एक सीट पर सिमट गई थी. रायबरेली से केवल सोनिया गांधी को जीत मिली थी.
इस चुनाव में कांग्रेस अपनी पैतृक सीट अमेठी भी हार गई थी. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को बड़े अंतर से हरा दिया था. वाराणसी से PM मोदी सांसद हैं. ऐसे में कांग्रेस वाराणसी, अमेठी, रायबरेली, लखनऊ और प्रयागराज पर ज्यादा ध्यान देगी.
राहुल गांधी ने 14 जनवरी को मणिपुर से भारत जोड़ो न्याय यात्रा की शुरुआत की थी. 20 मार्च (पहले के शेड्यूल के मुताबिक) को खत्म होने वाली यात्रा 15 राज्य और 110 जिलों के 337 विधानसभा सीटों को कवर करेगी. इस दौरान राहुल गांधी बस से और पैदल 6700 किमी का सफर तय करेंगे.
न्याय यात्रा मणिपुर से शुरू होकर नगालैंड, असम, मेघालय, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान और गुजरात से होते हुए महाराष्ट्र के मुंबई में खत्म होगी. 66 दिनों तक चलने वाली भारत जोड़ो न्याय यात्रा देश के 15 राज्यों और 110 जिलों से होकर गुजरेगी. राहुल गांधी जगह-जगह रुक कर स्थानीय लोगों से संवाद करेंगे.
भारत जोड़ो न्याय यात्रा मणिपुर में एक दिन रुकी थी. इसके बाद यात्रा नगालैंड गई और 2 दिनों में 257 KM और 5 जिलों को कवर किया. न्याय यात्रा के शुरुआती 8 दिनों में राहुल ने असम में 833 KM और 17 जिलों का सफर किया. इसके बाद यात्रा एक-एक दिन के लिए अरुणाचल प्रदेश और मेघालय गई.
पश्चिम बंगाल में राहुल की न्याय यात्रा 5 दिनों तक चली, जिसमें 523 KM और सात जिले शामिल थे. राहुल 25 जनवरी को असम से बंगाल पहुंचे थे. यहां 29 जनवरी को न्याय यात्रा बंगाल से बिहार में दाखिल हुई. बिहार में 425 किमी और 7 जिलों को कवर किया गया. इसके बाद 31 जनवरी का न्याय यात्रा वापस बंगाल पहुंची.
इसके बाद झारखंड में यात्रा 8 दिन में 804 KM और 13 जिलों को कवर किया. ओडिशा में न्याय यात्रा 4 दिन में 341 KM और 4 जिलों में गई. फिलहाल राहुल छत्तीसगढ़ में हैं. यहां न्याय यात्रा 5 दिन में 536 KM और 7 जिलों को कवर करेगी.
कांग्रेस की यह यात्रा उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा 11 दिन का समय बिताने वाली थी. इस दौरान 20 से ज्यादा जिले कवर करके कुल 1074 KM की दूरी तय करने का प्लान था. हालांकि, शेड्यूल में बदलाव के बाद राहुल UP में करीब एक हफ्ते ही रुकेंगे. मध्य प्रदेश में यात्रा 7 दिनों में 698 KM और 9 जिलों को कवर करेगी.
यह एक दिन में राजस्थान के 2 जिलों जाएगी. राहुल की यह यात्रा गुजरात और महाराष्ट्र में 5-5 दिनों तक चलेगी, जो क्रमशः 445 किमी और 479 किमी की दूरी तय करेगी. इसका समापन मुंबई में 20 या 21 मार्च से एक हफ्ते पहले हो सकता है.
इससे पहले राहुल गांधी ने 7 सितंबर 2022 से 30 जनवरी 2023 तक भारत जोड़ो यात्रा की थी. 145 दिनों की यात्रा तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू होकर जम्मू-कश्मीर में खत्म हुई थी. तब राहुल ने 3570 किलोमीटर की यात्रा में 12 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों को कवर किया था.
श्रीनगर में यात्रा के समापन के मौके पर शेर-ए-कश्मीर क्रिकेट स्टेडियम में राहुल ने कहा था- मैंने यह यात्रा अपने लिए या कांग्रेस के लिए नहीं बल्कि देश की जनता के लिए की है. हमारा उद्देश्य उस विचारधारा के खिलाफ खड़ा होना है जो इस देश की नींव को नष्ट करना चाहती है.
यात्रा के दौरान राहुल ने 12 सभाओं को संबोधित किया था, 100 से ज्यादा बैठकें और 13 प्रेस कॉन्फ्रेंस की थीं. उन्होंने चलते हुए 275 से ज्यादा चर्चाओं में हिस्सा लिया, जबकि कहीं रुककर 100 के करीब चर्चाएं कीं.