छत्तीसगढ़ की नई सरकार की सबसे ज्यादा महत्वाकांक्षी योजना महतारी वंदन योजना के लिए प्रदेश भर में आवेदन जमा किया जा रहा है. प्रदेशभर में अब तक 51 लाख 16 हजार से अधिक महिलाओं ने आवेदन भरा है. इसमें रायपुर जिले से 5 लाख 94 हजार 346 महिलाओं ने अब तक आवेदन जमा किया है.
वहीं सबसे कम बीजापुर में 18 हजार आवेदन आए हैं. 12 फरवरी को एक दिन में प्रदेश में 4 लाख 91 हजार 914 महिलाओं ने आवेदन किया है. पंचायत और आंगनबाड़ी स्तर पर लगातार शिविर लगाकर आवेदन जमा करवाए जा रहे हैं.
छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में सबसे ज्यादा आवेदन अब तक रायपुर जिले से मिले हैं. यहां से अब तक 5 लाख 94 हजार 346 महिलाओं ने आवेदन किया है. वहीं दूसरे नंबर पर महासमुंद है, जहां से अब तक 3 लाख 2 हजार 572 महिलाओं ने योजना के लिए आवेदन जमा किया है. तीसरे नंबर पर बिलासपुर है जहां अब तक 2 लाख 43 हजार 132 आवेदन आए हैं.
पूरे प्रदेश में सबसे कम आवेदन बीजापुर जिले से मिले हैं, इस जिले से अब तक महज 18 हजार 760 महिलाओं ने आवेदन जमा किया है. वहीं सुकमा में 40 हजार आवेदन अब तक जमा किए गए हैं. मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में 42 हजार 790 आवेदन जमा किए गए हैं.
राज्य सरकार ने अब एक नई शुरुआत की है. योजना के हितग्राही अब अपने आवेदन की स्थिति और उस पर की गई कार्यवाही के बारे में जान सकते हैं. राज्य सरकार ने हितग्राहियों के लिए महतारी वंदन योजना के ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन पत्र की स्थिति की जानकारी देने की सुविधा प्रदान की गई है.
महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी ने बताया कि mahtarivandan.cgstate.gov.in लिंक की सहायता से हितग्राही अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या आधार नंबर डालकर कर अपने आवेदन पर की गई कार्यवाही के संबंध में जानकारी ले सकेंगे.
*ये है जिलावार आंकड़ा*
जिला 12 फरवरी तक आवेदन
रायगढ़ 01 लाख 86 हजार 289
जांजगीर-चांपा 02 लाख 27 हजार 775
बलरामपुर 01 लाख 60 हजार 078
बलौदाबाजार-भाटापारा 01 लाख 71 हजार 940
कोंडागांव 01 लाख 10 हजार 334
कवर्धा 01 लाख 74 हजार 915
सूरजपुर 01 लाख 73 हजार 195
मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी 42 हजार 790
गरियाबंद 01 लाख 31 हजार 868
बेमेतरा 02 लाख 01 हजार 955
सारंगढ़-बिलाईगढ़ 01 लाख 56 हजार 260
रायपुर 05 लाख 94 हजार 346
राजनांदगांव 01 लाख 81 हजार 229
सक्ती 01 लाख 23 हजार 455
खैरागढ़-छुईखदान-गंडई 78 हजार 317
मुंगेली 01 लाख 73 हजार 602
बालोद 01 लाख 96 हजार 139
दंतेवाड़ा 61 हजार 834
धमतरी 01 लाख 49 हजार 586
जशपुर 01 लाख 47 हजार 022
कोरबा 01 लाख 67 हजार 201
कांकेर 01 लाख 11 हजार 473
बस्तर 01 लाख 46 हजार 163
दुर्ग 02 लाख 62 हजार 708
मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर 51 हजार 782
बिलासपुर 02 लाख 43 हजार 132
सरगुजा 01 लाख 86 हजार 454
कोरिया 50 हजार 941
सुकमा 40 हजार 141
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही 74 हजार 589
महासमुंद 03 लाख 02 हजार 572
नारायणपुर 17 हजार 170
बीजापुर 18 हजार 760