छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने पुलिस कैंप पर हमला कर दिया. बड़ी संख्या में कैंप पर BGL (बैरेल ग्रेनेड लॉन्चर) दागे हैं. जवानों की जवाबी कार्रवाई में नक्सली भाग निकले. मौके से 5-5 किलो के 6 IED बरामद हुए हैं. हमले में किसी जवान को नुकसान की खबर नहीं है.
जानकारी के मुताबिक, नक्सल प्रभावित इलाके गुंडम में फोर्स ने आज ही नया कैंप स्थापित किया है. इसका पता लगते ही करीब डेढ़ बजे के बीच नक्सलियों ने कैंप पर हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि जवाबी कार्रवाई में नक्सली भाग निकले. फिलहाल इलाके में सर्चिंग जारी है.
पहले भी इस इलाके में कैंप पर हो चुका है हमला
इस इलाके में स्थापित पुलिस कैंप पर नक्सली पहले भी हमला कर चुके हैं. गुंडम गांव तर्रेम थाना क्षेत्र में सुकमा और बीजापुर जिले की सरहद पर है. इस इलाके के नक्सलियों का गढ़ माना जाता है. पूरे इलाके में नक्सली कमांडर हिड़मा, देवा बारसे समेत अन्य लीडरों का कब्जा है.
कुछ दिन पहले गुंडम के पास के ही एक गांव टेकलगुडम में पुलिस ने कैंप स्थापित किया था. वहां भी नक्सलियों ने जवानों पर हमला कर दिया था. इसमें 3 जवान शहीद हुए थे. जवाबी कार्रवाई में 2 नक्सली भी मारे गए थे. अब फोर्स इनके कोर इलाके में घुस चुकी है.
छत्तीसगढ़ में 15 दिन में 6 नक्सली मुठभेड़, 3 जवान शहीद
- 30 जनवरी : दंतेवाड़ा के बोड़गा गांव में पुलिस और नक्सलियों की मुठभेड़ हुई थी. क्रॉस फायरिंग में STF जवान का भाई मारा गया था.
- 31 जनवरी : सुकमा-बीजापुर बॉर्डर के टेकलगुडम में पुलिस कैंप और सर्चिंग पर निकले जवानों पर नक्सलियों ने हमला किया था. इसमें 3 जवान शहीद और 2 नक्सली मारे गए थे.
- 4 फरवरी : सुकमा के भेज्जी थाना में एक नक्सली को ढेर किया गया था.
- 5 फरवरी : नारायणपुर में मुठभेड़ के बाद मौके से 3 नक्सलियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया था.
- 7 फरवरी : दंतेवाड़ा और सुकमा बॉर्डर पर मुठभेड़ में 8 लाख रुपए का इनामी नक्सली मारा गया.
- 8 फरवरी : CG-ओडिशा बॉर्डर पर मुठभेड़ में जवानों ने नक्सलियों का बड़ी मात्रा में सामान बरामद किया.
कब, कहां-कहां हुआ IED ब्लास्ट
- 2 दिसंबर : चुनाव परिणाम से ठीक एक दिन पहले दंतेवाड़ा के बारसुर में IED ब्लास्ट की चपेट में आने से CRPF के 2 जवान जख्मी हुए थे.
- 11 दिसंबर : सुकमा के सतालोंग में IED ब्लास्ट की चपेट में आने से 4 जवान जख्मी हो गए थे.
- 12 दिसंबर : सुकमा के सतालोंग में IED की चपेट में आने से एक जवान जख्मी हुआ था.
- 13 दिसंबर : नारायणपुर जिले के आमदई खदान के पास हुए IED ब्लास्ट में एक जवान शहीद हुआ और एक घायल हो गया था.
- 14 दिसंबर : कांकेर के परतापुर में IED ब्लास्ट की चपेट में आने से BSF का एक जवान शहीद हो गया.