छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल ने अपनी नई वेबसाइट https://vyapamaar.cgstate.gov.in लॉन्च की है. इससे स्टूडेंट्स और सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को सुविधा मिलेगी. मंडल के अधिकारियों ने बताया कि अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए व्यापम ने यह वेबसाइट तैयार की है.
अफसरों ने यह भी साफ किया कि वर्तमान में व्यापम की जो पुरानी वेबसाइट उपयोग में है, वो बंद नहीं होगी. वह भी ओपन रहेगी. वेबसाइट में ज्यादा हिट्स आने की वजह से हैंग होने या साइट क्रैश होने जैसे परेशानियां होती रही हैं. इसलिए अब एक नई वेबसाइट शुरू की गई है.
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल के नियंत्रक ने बताया कि वर्तमान में संचालित वेबसाइट https://vyapam.cgstate.gov.in है. कई शिकायतें मिली थीं कि अभ्यर्थियों को ऑनलाइन एप्लीकेशन फार्म भरते समय, प्रवेश पत्र डाउनलोड करते समय और परीक्षा परिणाम जारी होने पर तकनीकी दिक्कत आ रही थी.
इस वेबसाइट में सिर्फ मुख्य सूचनाएं, नवीन पंजीयन, अभ्यर्थी लॉगिन और परीक्षा परिणामों को प्रदर्शित किया जाएगा.
छत्तीसगढ़ मछली पालन विभाग ने मत्स्य निरीक्षक के 70 पदों के लिए व्यापम ने ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल की वेबसाइट पर अभ्यर्थी 1 फरवरी से 22 फरवरी तक आवेदन कर सकेगें. भरे हुए आवेदनों में त्रुटि सुधारने की तारीख 23 से 25 फरवरी निर्धारित की गई है.
परीक्षा में हिस्सा लेने वाले स्थानीय निवासियों से किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा. मत्स्य निरीक्षक के 70 पदों में अनारक्षित वर्ग के 29, अनुसूचित जाति के 8, अनुसूचित जनजाति के 23, अन्य पिछड़ा वर्ग के 10 पद शामिल हैं.