छत्तीसगढ़ के तापमान में लगातार बढ़ोत्तरी जारी है. 5 जिलों का अधिकतम तापमान 34 डिग्री के पार हो गया है. यह सामान्य से 5 डिग्री ज्यादा है। वहीं रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर सहित 6 जिलों में न्यूनतम पारा 20 डिग्री से अधिक पहुंच गया है. अगले 24 घंटे तक प्रदेश के तापमान में बदलाव की संभावना नहीं है.
मौसम विभाग के मुताबिक, 24 घंटे के बाद सरगुजा औऱ बिलासपुर संभाग में रात के तापमान में एक से दो डिग्री की गिरावट के आसार हैं. प्रदेश में मंगलवार को सबसे ज्यादा महासमुंद में 34.5 डिग्री तापमान रहा. वहीं, सबसे कम नारायणपुर में 15.5 डिग्री दर्ज किया गया.
रायपुर में मंगलवार को दिन और रात का तापमान सामान्य से ऊपर रहा. यहां न्यूनतम तापमान 21.7 और अधिकतम 34.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. ये औसत तापमान से 2 डिग्री ज्यादा था. रात का तापमान भी औसत से 4 डिग्री ज्यादा रहा.
सरगुजा संभाग में दिन और रात का तापमान सामान्य से ज्यादा रहा. अंबिकापुर का न्यूनतम पारा सामान्य से 4 डिग्री ज्यादा था. यहां तापमान 16.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. वहीं, अधिकतम तापमान 31 डिग्री रहा. जो सामान्य से 3 डिग्री अधिक रहा.
बिलासपुर में अधिकतम और न्यूनतम तापमान औसत से ज्यादा है. यहां रात का तापमान सामान्य से 5 डिग्री ज्यादा वही, दिन का तापमान सामान्य से 2 डिग्री अधिक रहा. बिलासपुर में दिन का पारा 34.2 डिग्री रहा. यहां रात का तापमान 21.6 डिग्री पर पहुंच गया है.
शहर न्यूनतम तापमान सामान्य से अंतर
रायपुर 21.7 डिग्री + 4 डिग्री
रायपुर (माना) 20.2 डिग्री + 3 डिग्री
बिलासपुर 21.6 डिग्री + 5 डिग्री
अंबिकापुर 14.8 डिग्री + 2 डिग्री
पेंड्रा 18.4 डिग्री + 4 डिग्री
दुर्ग 18.0 डिग्री + 1 डिग्री
राजनांदगांव 22.0 डिग्री + 7 डिग्री
जगदलपुर 20.2 डिग्री + 5 डिग्री
बढ़ेगा प्रदेश का तापमान
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक आने वाले दिनों में दिन के साथ रात के तापमान में लगातार बढ़ोत्तरी होगी. प्रदेश भर में नमीयुक्त हवाओं का प्रभाव कम हो गया है. इस वजह से दिन के तापमान में बढ़ोत्तरी हो रही है. प्रदेश के लगभग सभी हिस्से में दिन का पारा सामान्य से 5-6 डिग्री तक ज्यादा रिकॉर्ड किया गया है.