केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज बस्तर पहुंचे. ओडिशा जाने के दौरान वे विमान से संभागीय मुख्यालय जगदलपुर के मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट पर पहुंचे, जहां बीजेपी नेताओं-कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. यहां वे लगभग 10 मिनट तक रुके.
यहां उन्होंने भाजपा के कार्यकर्ताओं और प्रशासनिक अफसरों से मुलाकात की. इसके बाद वे यहीं से वायुसेना के हेलीकॉप्टर से ओडिशा के लिए रवाना हो गए.
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ओडिशा के मयूरभंज जिले में एक सार्वजनिक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. बता दें कि यह यात्रा रक्षा मंत्री की आंध्र प्रदेश और ओडिशा की 2 दिवसीय यात्रा का हिस्सा है.
इससे पहले राजनाथ सिंह ने बुधवार को विशाखापट्टनम में मिलन 2024 अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी के उद्घाटन समारोह में एक सभा को संबोधित किया था. मिलन 2024 भारतीय नौसेना का अब तक का सबसे बड़ा बहुपक्षीय नौसैनिक अभ्यास है, जो विशाखापत्तनम में शुरू हो रहा है. इस दौरान 50 से अधिक देशों के युद्धपोत और विमानों का बेड़ा महासागर और बंदरगाह पर सैन्य अभ्यास करेगा.