छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव से ठीक पहले प्रदेश के हर घर में BJP सरकार नया राशन कार्ड पहुंचा देगी. नए राशन कार्ड पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री साय और खाद्य मंत्री दयालदास की तस्वीर लगाई गई है. जांजगीर में वित्त मंत्री OP चौधरी ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के नए राशन कार्ड भी लोगों को बांटना शुरू कर दिया है.
जांजगीर जिले के प्रभारी मंत्री OP चौधरी ने अंत्योदय, प्राथमिकता, निराश्रित और नि:शक्तजन को ये राशन कार्ड बांटे हैं. PM मोदी की फोटो वाले राशन कार्ड जांजगीर जिले की सविता सारथी, सावित्री देवी सोनी, सीमा सारथी, मीना तिवारी और कंतरा बाई नाम की महिलाओं को दिए गए हैं.
छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के ऐसे नागरिक जो किसी वजह से प्रदेश से बाहर हैं, उन्हें राशनकार्ड नवीनीकरण के लिए घबराने की जरूरत नहीं है. राशन कार्ड का नवीनीकरण खाद्य विभाग के ऐप से हितग्राही खुद अपने मोबाइल से या राशन दुकानों में टैबलेट या दुकान संचालक के रजिस्टर्ड एंड्रॉयड मोबाइल में डाउनलोड कर आवेदन कर सकते हैं.
प्रदेश के सभी 77 लाख राशन कार्डों को बदला जाना है. अब तक 64 लाख 22 हजार 571 राशन कार्डधारियों ने नवीनीकरण के लिए आवेदन किया है. राशन कार्ड नवीनीकरण के लिए खाद्य विभाग के मोबाइल ऐप को प्ले स्टोर में जाकर डाउनलोड किया जा सकता है. खाद्य विभाग की वेबसाइट http://khadya.cg.nic.in से भी हितग्राही ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं.
राशन कार्ड नवीनीकरण को लेकर कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला का कहना है कि फोटो छपवाने के लिए मुख्यमंत्री और खाद्य मंत्री राशन कार्ड बदल रहे हैं. राज्य की PDS प्रणाली देश में अकेली ऐसी प्रणाली है, जहां फिंगर प्रिंट लगाने के बाद ही राशन मिलता है. जितने भी राशन कार्ड बनाए गए हैं, सभी को आधार कार्ड से जोड़ा गया है.
कांग्रेस नेता ने कहा- सरकार में बैठे लोग सिर्फ अपनी फोटो लगाने और आत्मप्रचार के लिये छत्तीसगढ़ के 77 लाख परिवारों को फिर से लाइन में खड़ा करने जा रहे हैं.