केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के जांजगीर दौरे पर विजय संकल्प शंखनाद रैली को उन्होंने संबोधित किया. जहां उन्होंने 370, सर्जिकल स्ट्राइक, अर्थव्यवस्था समेत कई मुद्दों पर BJP सरकार की सफलता गिनाई. उन्होंने कहा कि, 2024 के लोकसभा चुनाव में जीत के बाद हम दुनिया के तीसरे नंबर की आर्थिक ताकत बन जाएंगे.
साथ ही शाह ने कहा कि, कश्मीर में सालों से परेशान करने वाला 370 का नासूर हमने खत्म किया है. शाह इससे पहले कोंडागांव पहुंचे थे जहां उन्होंने लोकसभा चुनाव को लेकर बस्तर क्लस्टर की बैठक ली.
शाह ने कहा कि, 2 महीने में 20 टका मोदी की गारंटी साय सरकार ने छत्तीसगढ़ में पूरी कर ली है. मैं विश्वास दिलाता हूं, मोदी की हर गारंटी पूरी होगी. वहीं केंद्र की मोदी सरकार भी 5 लाख तक इलाज का खर्चा उठा रही है. 10 करोड़ से ज्यादा शौचालय केंद्र सरकार ने बनाए इसमें से छत्तीसगढ़ में ही 38 लाख शौचालय बने.
मैं राम के ननिहाल में आया हूं, आपको बता दूं कि, कांग्रेस ने 550 साल से लटके मसले को 75 साल में खत्म नहीं किया. अब मोदी ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कर इस मसले को भी खत्म किया है. मैं आप लोगों से भी वादा लेकर जाना चाहता हूं, कभी 1 कभी 2 सीट आप लोग कम कर देते हो. वादा कीजिए, इस बार 11 की 11 सीटों पर BJP को जीत दिलाएंगे.
शाह ने आगे कहा कि, पाकिस्तान के घर में घुसकर हमने सर्जिकल स्ट्राइक की और आतंकवाद को दंडित किया. कश्मीर में 370 का नासूर सालों से परेशान करता था, इसे हमने खत्म कर कश्मीर को हमेशा के लिए देश का अंग बना दिया. भारत अंतरिक्ष के क्षेत्र में भी तीसरी बड़ी ताकत बन गया है.
मोदीजी ने देश के अर्थतंत्र को आगे ले जाने का काम किया. हमारा देश पहले 11वें नंबर पर था आज पांचवें नंबर है. एक बार मोदीजी को फिर से प्रधानमंत्री बना दीजिए, मोदी की गारंटी है, हम दुनिया के तीसरे नंबर की आर्थिक ताकत बन जाएंगे.
रायपुर से सबसे पहले शाह कोंडागांव पहुंचे जहां उन्होंने बस्तर क्लस्टर की बैठक ली. इस बैठक में करीब 45 मिनट तक लोकसभा चुनाव की रणनीति बनाई गई. इस दौरान महासमुंद, कांकेर और बस्तर लोकसभा के 200 भाजपा नेताओं को उन्होंने टिप्स दिए.
छत्तीसगढ़ प्रदेश की 11 लोकसभा सीटों में अभी दो कांग्रेस के पास है उसमें बस्तर भी वह लोकसभा सीट है जहां पर वर्तमान में कांग्रेस के सांसद दीपक बैज हैं. लिहाजा बस्तर में भाजपा कार्यकर्ताओं में शाह ने जोश भरा. वहीं 3 लोकसभा सीटों पर मंथन किया तीनों में कुल 24 विधानसभा सीटें आती हैं जिसमे 11 भाजपा तो 13 कांग्रेस के पास है.
भाजपा बस्तर सीट पिछली लोकसभा में 35 हजार से हारी थी. वहीं कांकेर मात्र 15 हजार वोटों से जीती थी. यही कारण है इस क्लस्टर बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में निर्णय लिया गया कि अधिक से अधिक लोगों को भाजपा की सदस्यता दिलाई जाए.
छत्तीसगढ़ में अमित शाह का कोंडागांव, जांजगीर के अलावा बिलासपुर दौरा भी होना था लेकिन इसे रद्द कर दिया गया. यहां शाह बुद्धिजीवी सम्मेलन में शामिल होने वाले थे. इस पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि शाह अगर सम्मेलन में जाते तो लोग उनसे 10 साल का हिसाब मांगते, इसलिए डरकर कार्यक्रम में जाना कैंसिल कर दिया.