नगर निगम की सामान्य सभा के दूसरे दिन गुरुवार को भाजपा और कांग्रेस पार्षदों के बीच भगवान राम के नाम को लेकर जमकर तकरार हुई. भाजपा पार्षद विकास नहीं होने का आरोप लगा रहे थे, कांग्रेसी पार्षद ने कह दिया राम के नाम पर हर बार नहीं जीत सकते. बस इसी बात पर हंगामा और विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों दलों के नेता अपनी-अपनी कुर्सियां छोड़कर सभापति के डायस के सामने पहुंच गए.
एक-दूसरे के सामने तनकर खड़े हो गए और उंगलियां दिखाते हुए चेतावनी भरे लहजे में चिल्लाने लगे. करीब 15 मिनट तक इस तरह हंगामा चलता रहा. दोनों दल के वरिष्ठ नेताओं की समझाइश के बाद पार्षद अपनी-अपनी कुर्सियों पर लौटे. बुधवार को नगर निगम के बजट पर चर्चा अधूरी रहने के कारण गुरुवार को दूसरे दिन भी सभा बुलाई गई थी. इस दौरान भाजपा पार्षद दल के प्रवक्ता मृत्युंजय दुबे वे महापौर पर आरोप लगा रहे थे कि वे बजट में सिर्फ घोषणाएं ही करते हैं.
इस पर कांग्रेस दल की ओर से किसी ने यह कह दिया कि हर बार राम के नाम पर जीत नहीं मिलेगी. इसके बाद भाजपा पार्षद आक्रोशित हो गए. पार्षद मृत्युंजय दुबे अपनी जगह से उठकर डायस के सामने पहुंच गए. उनके साथ अन्य भाजपा पार्षद भी सरिता आकाश दुबे, दीपक जायसवाल, अमर बंसल, रोहित साहू, सरिता वर्मा, भोलाराम साहू भी वहां पहुंचकर विरोध जताने लगे.
दूसरी तरफ कांग्रेस दल से भी पार्षद अमितेष भारद्वाज, कामरान अंसारी, रितेश त्रिपाठी तथा अन्य कांग्रेसी नेता भी डायस के सामने पहुंच गए. इस दौरान अमितेश और दीपक जायसवाल के बीच मौखिक तकरार हाथापाई में तब्दील होने की नौबत हो. मौके की नजाकत को देखते हुए नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे ने वहां पहुंचकर बीचबचाव किया.
इस स्थिति के बाद दोनों तरफ के वरिष्ठ नेताओं को यह कहना पड़ा कि तकरार और विवाद कभी भी उस स्थिति में ना पहुंचे कि सभा के बाद संबंधित पार्षदों के बीच सौहार्द्र ही खत्म हो जाए. वरिष्ठ सदस्य ज्ञानेश शर्मा और मीनल चौबे ने कहा कि शब्दों का संयमित व सही चयन तथा व्यक्तिगत आक्षेपों से बचकर मुद्दे रखे जाने चाहिए.
सामान्य सभा में बजट के अतिरिक्त छह अन्य एजेंडे चर्चा के लिए लाए गए. इनमें एक प्रस्ताव शहर में बढ़ते ई-व्हीकल को देखते हुए चार्जिंग स्टेशन खोलने का लाया गया. इंडियन आयल कार्पोरेशन के साथ मिलकर निगम पीपीपी मॉडल पर शहर के 10 स्थानों पर ई-चार्जिंग स्टेशन शुरू कर रहा है. MoU का प्रस्ताव सभा में रखा गया. इसके के अनुसार सुभाष स्टेडियम परिसर, स्मार्ट सिटी आफिस, जवाहर बाजार पार्किंग, गांधी उद्यान पार्किंग, महालक्ष्मी मार्केट पंडरी पार्किंग, सेंट्रल लाइब्रेरी के सामने मेन रोड, आमानाका के पास, जोन-10 कार्यालय, LIC स्टाफ क्वार्टर के पास शंकर नगर और अनुपम गार्डन नेकी की दीवार के पीछे स्टेशन बनाया जाएगा.
खम्हारडीह से ऐश्वर्या किंगडम कचना के तिराहे तक रोड का नाम स्वतंत्रता सेनानी स्व. स्वरूपचंद पाटनी के नाम पर, खो-खो पारा शाला भवन का नाम स्वतंत्रता सेनानी स्व. रामसखा अग्रवाल, अवंति विहार एटीएम चौक का नाम पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी बाजपेयी के नाम पर, राम नगर कबीर चौक से दिशा कालेज-गीता नगर अंडरब्रिज तक सड़क का नाम स्व. कंवल सिंह सेन तथा कालीबाड़ी व सिद्धार्थ चौक के बीच सड़क का नामकरण पूर्व स्वतंत्रता सेनानी स्व. हनुमान प्रसाद दुबे के नाम पर करने का प्रस्ताव पास किया गया.