राजनांदगांव लोकसभा सीट से सांसद संतोष पांडेय को पाकिस्तान से धमकी भरा फोन आया है. उन्होंने इसकी शिकायत कवर्धा एसपी से की है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. मामला कवर्धा सिटी कोतवाली क्षेत्र का है.
जानकारी के मुताबिक, 22 फरवरी को सुबह सांसद संतोष पांडेय की पत्नी के मोबाइल पर कॉल आया. कॉल सांसद के बेटे ने उठाया. फोन करने वाले ने सांसद संतोष पांडेय को जान से मारने की धमकी दी. बेटे ने इस बात की जानकारी तुरंत पिता को दी.
मामले को गंभीरता से लेते हुए सांसद ने इस बात की जानकारी तुरंत कवर्धा एसपी को दी. एसपी ने तुरंत सिटी कोतवाली पुलिस को जांच के निर्देश दिए. जांच में साइबर पुलिस की भी मदद ली जा रही है. शुरुआती जांच में पता चला है कि ये मोबाइल नंबर पाकिस्तान का है.
पाकिस्तान का नंबर होने का पता चलने ही पुलिस के आला अधिकारी भी जांच में जुट गए हैं. करीब 2 महीने में लोकसभा चुनाव भी होने वाले हैं, ऐसे में धमकी भरा फोन आना चिंता का विषय है. चुनाव के मद्देनजर सांसद की सुरक्षा भी बढ़ाई जा सकती है.