मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शुक्रवार को 3 दिवसीय मैनपाट महोत्सव 2024 का शुभारंभ किया है. इस दौरान मंच से मुख्यमंत्री ने ऐलान किया है कि मार्च से महतारी वंदन योजना के पैसे महिलाओं के खाते में आएंगे. अब तक 70 लाख से ज्यादा आवेदन आ चुके हैं. वहीं किसानों को समर्थन मूल्य की अंतर की राशि ₹917 प्रति क्विंटल एक मुश्त मिलेगी.
सीएम साय ने मैनपाट महोत्सव के लिए 50 लाख की सहयोग राशि की घोषणा भी की. साथ ही नर्मदापुरम में झंडा पार्क के लिए 1 करोड़ देने का ऐलान भी किया. मैनपाट महोत्सव में बॉलीवुड, भोजपुरी और छत्तीसगढ़ के नामी कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे.
मैनपाट महोत्सव में कई एडवेंचर स्पोर्ट्स भी होंगे. शुक्रवार सुबह से ही सैलानी मैनपाट पहुंचने लगे हैं. मैनपाट में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए साल 2012 में जिला प्रशासन सरगुजा ने मैनपाट महोत्सव की शुरुआत की थी. इसमें देश के नामी कलाकार शिरकत करते हैं. यहां एडवेंचर स्पोर्ट्स, नौकायन, काइट फेस्ट, मेला, दंगल लोगों को खूब लुभाते हैं.
कार्यक्रम के पहले दिन यानी बीते कल मशहूर गायक अल्ताफ राजा, सिंगर रूप कुमार राठौर, हास्य कवि पद्मश्री डॉ सुरेंद्र दुबे, अबूझमाड़ के मलखंभ कलाकार, गायिका आंचल मंदिलवार, गायिका मनाली सांखला, नृत्यांगना रित्विका बनर्जी समेत स्थानीय कलाकारों ने प्रस्तुतियां दी.
कार्यक्रम के दूसरे दिन आज भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल, प्रसिद्ध गजल गायक कुमार सत्यम, छत्तीसगढ़ी गायिका आरू साहू, संबलपुर के दुलदुली डांस ग्रुप सहित स्थानीय कलाकार प्रस्तुतियां देंगे.
कार्यक्रम के अंतिम दिन यानी कल प्रसिद्ध बॉलीवुड गायिका पलक मुच्छल, संगीत निर्देशक पलाश मुच्छल, छत्तीसगढ़ी गायक संजय सुरीला, प्रसिद्ध गायिका स्तुति जायसवाल और गायक स्वप्निल जायसवाल, अमनदीप, सूफी गायक नासिर निन्दर सहित स्थानीय कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे. इसके साथ ही स्कूली बच्चों द्वारा भी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी.
महोत्सव के दौरान अलग-अलग विधा की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा. शुक्रवार को ओपन बहरूपिया प्रतियोगिता एकल और समूह दोनों श्रेणी में हुई. आज ओपन कुश्ती दंगल प्रतियोगिता होगी. वहीं, हर दिन तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा.