छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में IED ब्लास्ट की चपेट में आने से CAF का एक जवान शहीद हो गया है. शहीद जवान का नाम राम आशीष यादव बताया जा रहा है. शहीद जवान के पार्थिव शव को जिला मुख्यालय लाया गया है. मामला मिरतुर थाना क्षेत्र का है.
दरअसल, नक्सल प्रभावित इलाके बेचापाल के पास सड़क निर्माण का काम चल रहा है. जवान सड़क निर्माण काम की सुरक्षा के लिए निकले थे. इसी दौरान प्रेशर IED की चपेट में जवान का पैर आ गया. जिससे जोर का धमका हुआ. जवान को गंभीर चोट आई। मौके पर ही दम तोड़ दिया.