छत्तीसगढ़ की रायपुर पुलिस ने गुम और चोरी हुए लगभग 1.25 करोड़ रुपये की कीमत के 601 मोबाइल फोन को आवेदकों को लौटा दिया है. गुम और चोरी हुए मोबाइल को वापस लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ गई है. साथ ही लोग इसके लिए पुलिस की जमकर प्रशंसा भी कर रहे हैं.
बीते दिन कुछ दिनों में रायपुर में मोबाइल चोरी और गुम की लगातार शिकायतें मिल रही थी. रायपुर के एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने इसे गंभीरता लिया और थाना प्रभारियों सहित एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम को गुम और चोरी मोबाइल फोन ढूंढकर बरामद करने के लिए निर्देश दिए.
इस पर एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट के साथ थानों की टीम ने चोरी और गुम हुए मोबाइल फोन को ढूंढने के लिए विशेष अभियान चलाया. एंटी क्राइम एंड साइबर की टीम को इस अभियान के तहत बड़ी सफलता मिली. टीम ने गुम और चोरी हुए कुल 601 मोबाइल फोन को लोकेशन तलाश की तो ये छत्तीसगढ़ के अलावा ओडिशा, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार में इनके लोकेशल मिले। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गुम हुए 601 मोबाइल को बरामद किया. बरामद कुल 601 मोबाइल फोन की कीमत लगभग 1 करोड़ 25 लाख रुपये बताई जा रही है.
SSP संतोष सिंह ने आज SP ऑफिस में चोरी और गुम हुए मोबाइलों को उनके मालिकों को वापस किया. अपने चोरी हुए मोबाइलों को पाकर लोगों के चेहरे खिल गए. लोग पुलिस की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
रायपुर पुलिस ने लोगों से अपील की कि मोबाइल फोन गुम या चोरी होने की स्थिति में तुरंत www.ceir.gov.in पोर्टल में गुम होने के संबंध में जानकारी दें या अपने नजदीकी थाना या साइबर सेल से संपर्क करें, जिससे मोबाइल फोन का किसी भी अपराध में उपयोग ना हो सके. अपने मोबाइल फोन को हमेशा पासवर्ड प्रोटेक्टेड रखें. जागरूक रहकर किसी भी प्रकार के सायबर अपराध से बचा जा सकता है.