प्रदेश में प्रयोगशाला परिचारक, भृत्य, चौकीदार व स्वीपर की भर्ती उच्च शिक्षा विभाग की ओर कुछ महीने पहले आवेदन मंगाए गए थे. इन पदों के लिए 7 लाख से ज्याद फाॅर्म आए हैं. राज्य में यह पहली बार है जब किसी भर्ती परीक्षा के लिए इतनी बड़ी संख्या में आवेदन मिले हैं. अब यह परीक्षा छग व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) से आयोजित की जाएगी. इसके लिए उच्च शिक्षा विभाग से प्रस्ताव भेजा गया है. इससे पहले, व्यापमं व PSC से हुई विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के लिए ढाई से तीन लाख तक आवेदन मिले हैं.
जानकारों का कहना है कि उच्च शिक्षा विभाग की इस भर्ती के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता पांचवीं से लेकर बारहवीं पास थी. वह भी प्रयोगशाला परिचारक के लिए ही 12वीं पास थी. अन्य तीनों पद के लिए पांचवीं पास होना जरूरी था. इसलिए बड़ी संख्या में आवेदन मिले हैं. उधर, उच्च शिक्षा विभाग से पिछले साल अक्टूबर में आवेदन मंगाए गए थे. तब यह कहा गया था कि चयन के लिए विभाग की ओर से परीक्षा आयोजित की जाएगी. विभाग को भी यह अंदाजा नहीं था कि इन पदों के लिए इतनी बड़ी संख्या में आवेदन आएंगे. अब परीक्षा के आयोजन के लिए लिए व्यापमं को प्रस्ताव भेजा गया है.
प्यून, चौकीदार, स्वीपर भर्ती के लिए 100 अंकों की लिखित परीक्षा होगी. इसमें कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे. सभी ऑब्जेक्टिव रहेंगे. परीक्षा दो घंटे की होगी. इसमें देश से संबंधित सामान्य ज्ञान. छत्तीसगढ़ का इतिहास एवं स्वतंत्रता आंदोलन में छत्तीसगढ़ का योगदान. छ.ग. का भूगोल, जलवायु, जनगणना, पर्यटन स्थल, छ.ग. का प्रशासनिक ढांचा, पंचायती राज.
वहीं दूसरी ओर प्रयोगशाला परिचारक की भर्ती के लिए भी 100 अंकों की परीक्षा होगी. हालांकि, इसमें दो भाग रहेंगे. भाग-1 में नवमीं-दसवीं के आधार पर विज्ञान से संबंधित 60 नंबर के 60 सवाल पूछे जाएंगे. भाग-2 में 40 अंकों की परीक्षा होगी. इसमें भारत व छत्तीसगढ़ के सामान्य अध्ययन पर आधारित सवाल पूछे जाएंगे.
जानकारी के मुताबिक उच्च शिक्षा विभाग की ओर से प्रयोगशाला परिचारक, भृत्य, चौकीदार और स्वीपर के लिए कुछ महीने पहले वैकेंसी निकाली गई थी. इसके तहत कुल 880 पदों पर भर्ती होगी. इनमें प्रयोगशाला परिचारक के सबसे ज्यादा 430 पद हैं. इसी तरह भृत्य के 210 पद, चौकीदार के 210 और स्वीपर के 30 पद शामिल हैं. भर्ती के लिए व्यापमं से परीक्षा आयोजित की जाएगी. इसकी तारीख जल्द घोषित होगी.