कोरबा में बीयर की बोतलें सड़क पर फैल गईं तो उसे लूटने भीड़ पहुंच गई. जिसे जहां जितना मिला, वो उतने लेकर भाग निकला. दरअसल, कोतवाली थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने अचानक से ब्रेक मार दिया, जिससे बीयर से भरी 25 पेटियां जमीन पर गिर गई. घटना के बाद इस सड़क पर करीब एक घंटे तक जाम लगा रहा.
मिली जानकारी के अनुसार, बीयर से भरा ट्रक बिलासपुर से कोरबा आ रहा था. सीतामणी चौक पहुंचते ही ट्रक से उसी समय बीयर की पेटियां जमीन पर गिर गई. इसके बाद बीयर जमीन पर बहने लगीं और बहुत सारी बोतलें भी टूट गई.
जैसे ही लोगों को इसकी जानकारी लगी तो लोग झोला, बोरा, बाल्टी लेकर बीयर लूटने पहुंच गए. किसी ने तो खाली बोतलें ही उठा ली. इस लूट के कारण सड़क पर जाम लग गया और आने जाने वाले लोग परेशान होते रहे.
वहीं जब पुलिस को इस बात की सूचना मिली, तब पुलिस की टीम मौके पर पहुंचीऔर रास्ते से लोगों को हटाया गया. टूटी हुई बोतलों को जमीन से उठाया गया, इसके बाद आवाजाही शुरू हो सकी.
ट्रक के ड्राइवर जागेश्वर कुमार ने बताया कि ब्रेकर काफी बड़ा है और मैंने जैसे ही ब्रेक मारा तो गाड़ी उछली और पेटियां जमीन पर गिर गई. मैंने लोगों से कहा भी कि बोतलें ना उठाएं, मगर लोग नहीं माने. ड्राइवर ने बताया है कि इन पेटियों को लेकर वह कोरबा के वेयरहाउस जा रहा था.