छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना के लिए अंतिम सूची आ गई है. योजना में कुल 11 हजार 771 फॉर्म रिजेक्ट किए गए हैं. ये फॉर्म गलत जानकारी या दस्तावेज के चलते रिजेक्ट हुए हैं. इसमें से कुछ फॉर्म तो जिनकी शादी नहीं हुई उन्होंने भी भरा है.
आवेदन फॉर्म की जांच करने वाले नोडल अधिकारियों ने बताया, कि योजना का फायदा उठाने के लिए कई लोग जो पात्र नहीं है उन्होंने भी आवेदन दिया. हालांकि दस्तावेजों की जांच के बाद उनके फॉर्म को रिजेक्ट किया गया है. गलत जानकारी देने वाले आवेदनकर्ताओं पर आगे की कार्रवाई वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश के बाद की जाएगी.
महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों ने बताया, कि ऐसी महिलाएं जो अपने पति के साथ रह रही हैं, लेकिन उन्होंने परित्यक्ता का सर्टिफिकेट लगा दिया है उनके फॉर्म रिजेक्ट हुए हैं. इसके अलावा जिन युवतियों की शादी नहीं हुई है उन लोगों ने भी आवेदन फॉर्म भरा है.
इसके अलावा कुछ जिलों में पुरुषों ने भी आवेदन फॉर्म भरा जिन्हें जांच के दौरान ही निरस्त कर दिया गया. साथ ही इनकम टैक्स देने वाले और सरकारी नौकरी में परिजनों के होने के बावजूद आवेदन करने वाले आवेदनकर्ताओं का फॉर्म भी रिजेक्ट किया गया है.
महतारी वंदन योजना के नोडलों के अनुसार सबसे ज्यादा फॉर्म कोंडागांव, दुर्ग, बिलासपुर, बलरामपुर और रायगढ़ में रिजेक्ट हुए हैं. इसी तरह से सबसे कम आवेदन फॉर्म मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, सरगुजा, सुकमा, कोरिया और खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई में रिजेक्ट हुए हैं.
*इन जिलों से इतने आवेदन आए और रिजेक्ट हुए*
जिला आवेदन रिजेक्ट
रायगढ़ 3,13,379 515
जांजगीर-चांपा 2,88,939 129
बलरामपुर 3,49,681 653
कोंडागांव 1,36,680 729
कवर्धा 2,54,876 499
सूरजपुर 2,14,567 170
मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी 95,089 56
गरियाबंद 1,89,163 286
बेमेतरा 2,63,711 213
सारंगढ़-बिलाईगढ़ 1,89,163 416
रायपुर 5,63,413 430
राजनांदगांव 2,58,198 364
सक्ती 2,11,282 209
खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई 1,14,713 157
मुंगेली 2,52,046 695
बालोद 2,57,068 907
दंतेवाड़ा 56,636 26
धमतरी 2,73,019 570
जशपुर 2,29,631 573
कोरबा 3,08,363 288
कांकेर 2,47,109 390
बस्तर 1,90,357 294
दुर्ग 4,21,701 649
मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर 1,05,844 280
बिलासपुर 4,12,716 641
सरगुजा 2,39,129 44
कोरिया 61,907 84
सुकमा 52,324 71
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही 95,982 113
महासमुंद 3,46,953 373
नारायणपुर 27,503 123
बीजापुर 35,465 309
बलौदा बाजार 3,49,681 335
महतारी वंदन योजना का फायदा लेने के लिए प्रदेशभर से 72 लाख 74 हजार से अधिक महिलाओं ने आवेदन फॉर्म भरा है. योजना के तहत फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 20 फरवरी थी. महिलाओं द्वारा फॉर्म भरे जाने के बाद विभागीय अधिकारियों ने आवेदन की जांच की और शनिवार को आवेदनकर्ताओं की अंतरिम सूची जारी की है.