छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटों पर भाजपा ने लोकसभा उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. इसके ठीक अगले दिन रविवार को पार्टी ने ‘लाभार्थी संपर्क अभियान’ लॉन्च किया है. इसमें छत्तीसगढ़ के 40 लाख लाभार्थियों के घर-घर जाकर कार्यकर्ता प्रचार करेंगे.
पार्टी ने अभियान के लिए 1.80 लाख कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी है. ये कार्यकर्ता सभी लोकसभा सीटों पर लोगों से मिलेगे. उन्हें PM मोदी का पत्र, स्टीकर और केंद्र की योजनाओं की पुस्तक और ब्रोशर सौंपेंगे. वहीं CM विष्णुदेव साय, सभी मंत्री, विधायक, मौजूदा सांसद और लोकसभा प्रत्याशी भी लोगों से मिलकर फीडबैक लेंगे.
भाजपा के प्रदेश महामंत्री और लाभार्थी सम्पर्क अभियान के प्रदेश संयोजक रामजी भारती ने कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में इस अभियान के पोस्टर जारी किए. उन्होंने बताया कि, अभियान में केंद्र सरकार की योजना का फायदा जिन लोगों तक पहुंचा है, उनसे सीधा संवाद स्थापित करेंगे.
उन सभी लोगों को प्रधानमंत्री मोदी का संदेश देंगे और उनसे यह जानेंगे कि केंद्र सरकार की लाभकारी योजनाएं उन्हें कैसी लगी? घर-घर सम्पर्क करने के दौरान फोटोग्राफी करके उसे नमो ऐप पर अपलोड किया जाएगा और अनुभव साझा किया जाएगा.
रामजी भारती ने बताया कि हर समाज के लोग केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थी हैं. इसी के तथ्य हमने पूरे देश में संगृहीत किए हैं. लगभग 25 करोड़ डेटा हमने एकत्रित किया है. इस एकीकृत कई योजनाओं का 25 करोड़ हितग्राहियों ने लाभ लिया है.
इनमें से 6 करोड़ हितग्राहियों को चिह्नांकित करके डेटा तैयार किया गया है. छत्तीसगढ़ में ऐसे 40 लाख लाभार्थियों का डेटा हमारे पास उपलब्ध है. इन लाभार्थियों से सम्पर्क का अभियान प्रदेशभर में चला रहे हैं.
अभियान की मॉनिटरिंग हो रही है. आगामी दिनों में इस लाभार्थी सम्पर्क अभियान में मुख्यमंत्री साय सहित प्रदेश सरकार के मंत्री, विधायक, सांसद और लोकसभा चुनाव हेतु घोषित पार्टी प्रत्याशी भी बूथ स्तर तक पहुंचेंगे. पार्टी के सभी मोर्चा-प्रकोष्ठ के पदाधिकारी-कार्यकर्ता भी इस सम्पर्क अभियान में अपनी सहभागिता निभाएंगे.