कांकेर जिले के हिदूर में रविवार को नक्सलियों से हुई मुठभेड़ में बस्तर फाइटर्स में कॉन्स्टेबल शहीद हो गए. जवाबी फायरिंग में वर्दीधारी नक्सली भी मारा गया है. शव के पास से Ak-47 बरामद की गई है. मुठभेड़ छोटे बेठिया थाना क्षेत्र में उस वक्त हुई जब जवान सर्चिंग के लिए निकले थे.
पुलिस को हिदूर के जंगलों में नक्सलियों के होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद कांकेर जवानों को रवाना किया गया. जवानों और नक्सलियों के बीच एक घंटे से ज्यादा मुठभेड़ चली. इस दौरान बस्तर फाइटर्स का जवान आरक्षक रमेश कुरेठी निवासी संगम, पखांजूर शहीद हो गया.
SP ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से शहीद जवान और नक्सली के शव को बांदे थाना लाया गया है. मुठभेड़ स्थल से सर्चिंग के दौरान भारी मात्रा में दैनिक उपयोगी नक्सल सामग्री बरामद की गई है.
कांकेर ASP अविनाश ठाकुर ने बताया की नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर BSF, DRG और जिला पुलिस की संयुक्त टीम हिदूर के जंगलों में सर्चिंग के लिए निकली थी. जवानों के पहुंचते ही नक्सलियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की.
कांकेर में पुलिस लगातार नक्सल विरोधी अभियान चला रही है. 25 फरवरी को भी कोयलीबेड़ा के हुरतराई के जंगलों में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 3 नक्सली मारे गए थे