भिलाई के अयप्पा नगर निवासी शादीशुदा युवती की लाश ससुराल में फांसी से लटकती मिली है. मृतक झलक गोरले (21) बीकॉम फाइनल ईयर की स्टूडेंट भी थी. परिजनों ने आरोप लगाया है कि उसका पति देवेंद्र उर्फ रिंकू बसोड़ उसे बेहरमी से पिटाई करता था और वे पति-पत्नी को समझाने उसके घर गए तो उसने युवती को मारकर फांसी पर टांग दिया. जबकि लड़के पक्ष का कहना है कि लड़की का दूसरे लड़के से अफेयर था और मना करने पर उसने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली.
झलक गोरले की छोटी बहन छाया गोरले ने बताया कि वो लोग अटल आवास ढांचा भवन में रहते थे. उसकी बड़ी बहन की शादी 1 फरवरी 2023 को अयप्पा नगर निवासी देवेंद्र बसोड़ के साथ के साथ हुई थी, लेकिन शादी के कुछ दिन बाद से देवेंद्र झलक से झगड़ा करने लगा था और उसे मारता पीटता था। कुछ दिन पहले उसने इतनी बुरी तरह मारा कि उसकी कमर की हड्डी टूट गई.
झलक की देखरेख करने के लिए छाया उसके पास रहने आ गई थी. छाया ने बताया कि उसके सामने देवेंद्र झलक को बुरी तरह मारता था और यह देखकर उसने अपने मम्मी पापा को बुलाया था. मां पुष्पा गोरले रविवार सुबह झलक के पास गई थी. सुबह 10:45 बजे के करीब अचानक देवेंद्र पीछे के दरवाजे से आया और उसने झलक के कमरे का दरवाजा बंद किया और उसे फांसी पर लटकाया और भाग गया.
झलक की मां पुष्पा गोरले ने बताया कि उसकी बेटी दामाद को बहुत चाहती थी. इतना सब झेलने के बाद भी वो उसके पास रहना चाहती थी. मां ने पुलिस से मामले की जांच गंभीरता से करने और आरोपी को सख्त से सख्त सजा दिलाए जाने की मांग की है.
इधर देवेंद्र की मां ने उनकी बहू झलक पर दूसरे लड़के से अफेयर होने का आरोप लगाया है. देवेंद्र ने जब उसे पकड़ लिया तो दोनों के बीच झगड़ा हुआ और उसी समय उसने झलक को मारा था, लेकिन रोज मारने वाली बात गलत है. रविवार को झलक की मां को बुलाया गया था। झलक और उसकी मां साथ में बैठे थे. जब उसकी हकीकत बताई गई तो उसकी मां ने ही कहा की ऐसी बेटी को मर जाना चाहिए. इसके बाद झलक उठकर अपने कमरे में चली गई और फांसी लगा ली. उनके द्वारा हत्या का आरोप पूरी तरह से गलत है.
स्मृति नगर थाने की पुलिस और तहसीलदार शंकरा मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे. उन्होंने लड़का और लड़की पक्ष के लोगों का बयान दर्ज किया. पुलिस का कहना है कि वो मामले की जांच कर रही है. लड़की ने खुदकुशी की है या हत्या ये पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से सामने आ जाएगा.