छत्तीसगढ़ राज्य के बीजापुर जिले के नक्सल टार्गेट भाजपा पदाधिकारियों को Z (श्रेणी) स्थाई सुरक्षा देने की मांग की गई है. इसके लिए बीजापुर के स्थानीय BJP कार्यकर्ता ने गृहमंत्री अमित शाह को लेटर लिखकर इससे अवगत कराया है.
लेटर में बताया गया है कि बीजापुर जिला घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के चलते भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ हमेशा मौत का डर बना रहता है. लगातार नक्सली एक-एक कर भाजपा के नेताओं की बेरहमी से हत्या कर रहे हैं. इस खतरे को देखते हुए विधानसभा चुनाव के दौरान एक्स श्रेणी केन्द्रीय सुरक्षा दिया गया था, जो कि अस्थाई था.
वहीं चुनाव के बाद सुरक्षा वापस ले लिया गया है, तब से खतरा और बढ़ गया है. बीते शनिवार को फिर एक बार भाजपा नेता की बेरहमी से नक्सलियों ने हत्या कर दी है. इसके बाद भाजपा पदाधिकारी डरे हुए हैं. कई नेता लगातार नक्सलियों के निशाने पर हैं. मौत के डर से वे अपना ठिकाना बदल- बदलकर रह रहे हैं.
वर्तमान में भाजपा सरकार जिस प्रकार से नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रही है, इससे नक्सली और ज्यादा बौखलाए हुए है. इसी बौखलाहट में भाजपा नेताओं की हत्या कर रहे हैं. ऐसी घटनाएं आने वाले दिनों में फिर से घटने का आंशका हैं, क्योंकि नक्सली लगातार प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से प्रेस नोट और अन्य माध्यमों से नेताओं को चेतावनी दे रहे हैं.
नक्सल खतरे को देखते हुए जिन भाजपा पदाधिकारियों की Z (श्रेणी) की स्थाई सुरक्षा देने की मांग की गई है, उनमें श्रीनिवास मुदलियार (भाजपा जिलाध्यक्ष), लवकुमार रायडू (भाजपा जिला उपाध्यक्ष), बलदेव उरसा (जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा), हरिश निषाद (जिला मंत्री), घासीराम नाग (जिलाध्यक्ष किसान मोर्चा), जागर लक्ष्मैया जिला मंत्री (भाजपा), फूलचंद गागडा (प्रदेश कार्यसमिति सदस्य युवा मोर्चा) , बिलाल खान (महामंत्री युवा मोर्चा), ज्ञानदीप बघेल (जिला प्रभारी सोशल मीडिया युवा मोर्चा) के नाम शामिल हैं.