जगदलपुर के गरदा घाटी में शुक्रवार शाम श्रद्धालुओं से भरी ऑटो पलटने से 3 लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में 2 बच्चे शामिल हैं. 10 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. उनको डिमरापाल मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.
जानकारी के मुताबिक, हादसा लोहंडीगुड़ा थाना क्षेत्र में हुआ है. किलेपाल निवासी 15-16 लोग एक ऑटो में सवार होकर चित्रकोट स्थित शिव मंदिर जा रहे थे. अभी ऑटो गढ़दा घाटी के पास पहुंचा था कि अनियंत्रित होकर नीचे पलट गया। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई.
शोर सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. इसके बाद 108 एंबुलेंस से घायलों को स्थानीय अस्पताल भिजवाया गया. वहां डॉक्टरों ने सन्मुख गावड़े (10), नेहरू पोयम (7), पायकों (30) को मृत घोषित कर दिया.
वहीं 10 लोगों की हालत गंभीर देख उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. इनमें सुरडी (40), काडो (44), श्यामलाल (35), पुष्पा (15), श्यामबति (35), दशरथ (30), समारू (36), रामूराम (45), मुकेश (10), संगीता (25) शामिल हैं.