भरतपर सोनहत विधायक रेणुका सिंह ने अमृतधारा महोत्सव का बहिष्कार किया है. उन्होंने मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिला प्रशासन पर उपेक्षा का आरोप लगाया है.
रेणुका सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन ने अमृतधारा महोत्सव के निमंत्रण कार्ड में प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया गया. कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को न बुलाए जाने का आरोप लगाया है.
भरतपुर सोनहत विधायक रेणुका सिंह ने कहा कि जिस कार्यक्रम से भाजपा नेता, कार्यकर्ता नाराज और दुखी होते हैं, वहां रेणुका सिंह नहीं जाती. रेणुका सिंह ने कहा कि मैंने जिला प्रशासन को सख्त निर्देश दिए हैं कि भविष्य में ऐसी गलती ना हो.
बता दें कि इससे पहले भी कोरिया जिला प्रशासन द्वारा आयोजित झुमका महोत्सव में भरतपुर सोनहत विधायक रेणुका सिंह नहीं पहुंची थी.