छत्तीसगढ़ में बस्तर वासियों के लिए अब दिल्ली की राह आसान हो गई है. जगदलपुर से दिल्ली की फ्लाइट आज 12 मार्च से शुरू हो गई है. दोपहर 12 बजे फ्लाइट ने जगदलपुर से दिल्ली के लिए उड़ान भरी, जो मध्य प्रदेश के जबलपुर होते हुए सीधे शाम करीब 3:55 बजे दिल्ली पहुंच जाएगी. आज जगदलपुर एयरपोर्ट पर विमान को वॉटर कैनन से सैल्यूट किया गया.
सोमवार और शुक्रवार को 2 दिन फ्लाइट उड़ान भरेगी। 12 मार्च यानी आज पहले दिन 27 यात्री दिल्ली गए हैं. CM विष्णुदेव साय ने वर्चुअल माध्यम से विमान सेवा की शुरुआत की. जगदलपुर से दिल्ली के लिए अलायंस एयर का विमान यात्रियों को सेवा देगा. शुरुआती दिनों में यात्रियों को जगदलपुर से दिल्ली तक के लिए लगभग 2800 से 3000 रुपए तक का किराया देना होगा.
सुबह 7:30 बजे फ्लाइट दिल्ली से उड़ान भरेगी, जो सुबह 9:45 बजे जबलपुर पहुंचेगी. फिर यहां से 10:30 बजे उड़ान भरकर 11:30 बजे जगदलपुर पहुंचेगी. यहां से करीब 12 बजे उड़ान भरकर 1:25 बजे फ्लाइट जबलपुर में लैंड होगी. यहां 30 मिनट के स्टॉपेज के बाद 1:55 बजे दिल्ली के लिए उड़ान भरेगी और वहां 3:55 बजे लैंड होगी.
दिल्ली के लिए फ्लाइट शुरू होने से इससे यहां के लोगों को व्यापार, हेल्थ और एजुकेशन के लिए फायदा मिलेगा. फिलहाल दिल्ली के लिए बस्तर के लोग पहले राजधानी रायपुर जाते हैं और वहां से फिर फ्लाइट लेकर दिल्ली जाते हैं या फिर रायपुर से ट्रेन का सफर करना पड़ता है. ऐसे में यात्रा काफी लंबी हो जाती है. अब जगदलपुर से फ्लाइट शुरू होने से कम समय में लोग आसानी से दिल्ली आ-जा सकेंगे.
वर्तमान में जगदलपुर से दिल्ली के लिए पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों के लिए एक फ्लाइट है, जो जगदलपुर से सीधे दिल्ली तक की है. ये फ्लाइट सप्ताह में 3 दिन शनिवार, रविवार और बुधवार को चल रही है.