कवर्धा के बहुचर्चित साधराम यादव हत्याकांड की NIA जांच कराने के ऐलान के कुछ दिनों बाद डिप्टी CM विजय शर्मा ने मृतक के परिजनों को 20 लाख रुपए का चेक सौंपा. डिप्टी CM विजय शर्मा ने कहा कि पहले मृतक के परिजनों को 5 लाख रुपए का चेक सहयोग राशि के रूप में दिया गया था, जिसे परिजनों ने लौटा दिया है.
डिप्टी CM विजय शर्मा ने कहा कि गुरुवार को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने 20 लाख रुपए का चेक भेजा है, जिसे मैंने परिजनों को सौंपा है. उन्होंने कहा कि सरकार साधराम के परिवार के साथ हमेशा खड़ी है. डिप्टी CM विजय शर्मा आज कवर्धा पहुंचे हुए थे.
इस दौरान उन्होंने कलेक्टर कार्यालय परिसर में दिव्यांगों को पेट्रोल चलित एक्टिवा विधायक मद की राशि से वितरित की. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान पर भी विजय शर्मा ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि भूपेश दुर्ग को तो संभाल नहीं पाए और अब राजनांदगांव आ गए हैं. जनता समझदार है, चुनाव में सबक सिखाएगी.
14 दिन पहले कबीरधाम जिले के लालपुरकला में हुए साधराम यादव हत्याकांड की जांच NIA को सौंपने का ऐलान किया गया था. CM विष्णु देव साय ने साधराम यादव के परिजन से मुलाकात के बाद ये ऐलान किया था. 21 जनवरी को साधराम की गला रेत कर हत्या हुई थी. मामले में नाबालिग समेत 6 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था.
मुख्यमंत्री ने कहा था कि परिजन ने घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग की थी, इसलिए हमने ये फैसला किया. साधराम यादव की हत्या के बाद बुलडोजर चलाकर आरोपियों के अवैध कब्जों को भी गिराया जा चुका है.
21 जनवरी को लालपुर कला में गौसेवक साधराम यादव की गला रेत कर हत्या हुई थी. पुलिस ने जांच के दौरान एक नाबालिग समेत आरोपी सूफियान, इदरिश, अयाज़, मेहताब और शेख रफीक को गिरफ्तार कर लिया था. जांच में इस वारदात को 22 जनवरी को अयोध्या में राम लला प्राण प्रतिष्ठा समारोह होने की वजह से करना पाया गया.
पुलिस की जांच में एक आरोपी के कश्मीर में संदिग्ध अलगाववादियों से संपर्क के सबूत भी मिले हैं. पुलिस ने आरोपियों में एक के कश्मीर कनेक्शन की वजह से इसे आतंकवादी घटना के तौर पर रिकॉर्ड में लिया. यही वजह है कि 17 फरवरी 2024 को UAPA की धारा 16 जोड़ी गई.
17 फरवरी को UAPA (गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम) की धारा 16 जोड़ने के बाद से ही संभावना थी कि जांच में NIA शामिल हो सकती है. जिन शेड्यूल ऑफेंस वाले मामलों की वजह से NIA को जांच का सीधा अधिकार मिल जाता है, उनमें UAPA की धाराएं शामिल हैं.