बेमेतरा जिले के बारगांव में 854 फर्जी किसानों के खाते में पीए किसान सम्मान निधि की राशि ट्रांसफर किए जाने के मामले में सरकार एक्शन में आ गई है. सरकार ने मामले की जांच और फिर दोषियों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
वहीं, कांग्रेस ने कहा है कि बारगांव के मामले की BJP सरकार CBI जांच करा ले, लेकिन झूठ की राजनीति न करे.
दरअसल, बारगांव में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के 1456 पात्र किसानों में से 854 ऐसे किसानों के खाते में राशि भेजी गई है, जिन्हें गांव के लोगों ने कभी नहीं देखा. न उनके नाम पर जमीन है और न ही यहां उनका कोई घर है. वहीं, जिन फर्जी किसानों के खाते में पैसे ट्रांसफर हुए हैं, उनमें से ज्यादातर पश्चिम बंगाल के मुस्लिम समुदाय से हैं.
लिस्ट में बारगांव के किसानों के नाम पर जिन फर्जी किसानों को राशि भेजी गई है, उनमें सबसे ज्यादा खाते पश्चिम बंगाल से हैं. इनके अलावा कई खाते हरियाणा, पंजाब, यूपी और मध्यप्रदेश के भी मिले हैं. लिस्ट में शामिल एक नाम सोनिया खातून के खाते के IFSC कोड जांच करने पर अकाउंट SBI के वेस्ट बंगाल के दिनाजपुर का मिला.
इसी तरह हसिबुल रहमान का खाता PNB के हप्तियागाछ शाखा पश्चिम बंगाल का है. अजीजुल रहमान नाम के व्यक्ति का खाता चेक करने पर खाता भोपाल से सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की न्यू मार्केट ब्रांच का मिला. कई और किसानों के अकाउंट नंबर अलग-अलग राज्यों के हैं.
BJP के प्रदेश प्रवक्ता संदीप शर्मा ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये साफ हो गया है कि कांग्रेस की भूपेश सरकार ने छत्तीसगढ़ के किसानों का हक मारकर फर्जी लोगों को भुगतान करवाया. कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के लोगों का हक मारा.
कांग्रेस की पिछली प्रदेश सरकार ने किसानों के नाम पर खूब पाखंड रचाया, लेकिन उत्तरप्रदेश में जाकर 50-50 लाख रुपए का मुआवजा बांटने वाली कांग्रेस की सरकार ने छत्तीसगढ़िया किसानों के हित के बारे में कभी सोचा ही नहीं.
उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस की पिछली सरकार के भ्रष्टाचार और फर्जीवाड़ों की तमाम काली करतूतें सामने आ रही हैं. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ, छत्तीसगढ़ के किसानों को नहीं मिलने देने के लिए भूपेश सरकार ने तमाम शर्मनाक जतन किए और लाखों किसानों को इसके लाभ से वंचित रखने की साजिश की.
इस मामले में कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर का कहना है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लिए मोदी सरकार किसानों से KYC कराती है और सारे डॉक्यूमेंट्स को लिंक कराया जाता है. उसके बाद किसानों को राशि मिलती है.
प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आने के बाद जनता से किए वादे सरकार पूरे नहीं कर पा रही है और लोकसभा चुनाव में हिंदू-मुस्लिम की राजनीति करना चाहती है. उन्होंने कहा कि चाहे तो बारगांव के मामले की BJP सरकार CBI जांच करा ले, लेकिन झूठ की राजनीति न करे.